amazing-झारखंड के आईएएस ने ट्रांसफर के बाद छूए चपरासी के पैर।know more about the amazing news


amazing
झारखंड राज्य के पलामू मे आईएएस अधिकारी का ट्रांसफर होने के बाद एक विदाई समारोह के आयोजन के दौरान चपरासी के पैर छुए जाने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। अधिकारी ने तबादले के बाद विदाई लेने के दौरान अपने ही दफ्तर के चपरासी के पैर छू लिए। इस पर वहाँ मौजूद अधिकारी ये देखकर दंग रह गए। जब उनसे इस बारे मे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पिता भी कभी चपरासी ही थे।
पलामू जिले मे करीब एक साल तक बतौर उपायुक्त अपनी सेवा देने वाले आइएएस अधिकारी ए दोड्डे ट्रांसफर के बाद शुक्रवार को जिला छोड़ कर जाते वक्त अपने ऑफिस मे चपरासी के पैर छुए।

इतना ही नहीं पांव छूते समय उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी की सेवा अगर कोई करता है तो वो उस दफ्तर का चपरासी ही होता है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता भी कभी प्यून ही थे।
ए दोड्डे को चपरासी के पैर छूते हुए देखकर अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी दंग रह गए। दोड्डे ने अन्य कर्मचारियों को शॉल देकर सम्मानित किया।
बता दें कि ट्रांसफर के दौरान पलामू डीसी ए दोड्डे का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। हर अधिकारी को मिलने वाला फेयरवेल उन्हें भी दिया गया, किन्तु उस वक्त जो हुआ उसकी उम्मीद शायद किसी को भी नहीं थी।
DailyDose24×7