ban-मंदिर में मिनी स्कर्ट व हाफ पैंट पहनकर आने पर रोक। ban on wearing mini skirt in the temple know more about


ban
मंदिर में मिनी स्कर्ट व हाफ पैंट पहनकर आने पर रोक।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थित औघड़ नाथ शिव मंदिर में मिनी स्कर्ट, हाफ पैंट और बरमूडा जैसे कपड़े पहनकर आने पर रोक लगा दी गई है। मंदिर के प्रवेश द्वार पर बाकायदा एक बोर्ड लगाया गया है जिसपर लिखा गया है कि “सभी दर्शनार्थी महिलाएं व पुरुष मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर ही आयें। छोटे छोटे वस्त्र पहनकर आने वाले दर्शनार्थियों को बाहर से ही दर्शन करके वापस जाना होगा।
इधर, बरसाना के राधा रानी मंदिर में भी मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी जीन्स, व हाफ पैंट पहनकर आने पर लगी रोक। राधा रानी मंदिर कमेटी ने बकायदा ड्रेस कोड जारी किया है जिसके तहत मंदिर में हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं के नाइट सूट और कटी जींस पहनकर आने पर भी रोक लगा दी। नोटिस के मुताबिक, ड्रेस कोड एक सप्ताह में लागू हो जायेगा।