Loading ...

awareness-डीसी ने समाहरणालय से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना know more about awareness

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

awareness

ब्याज माफी, 100 यूनिट मुफ्त बिजली जैसी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर करेगा जागरूक

समाहरणालय परिसर से डीसी श्रीमती विजया जाधव द्वारा उर्जा विभाग के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । मौके पर विद्युत विभाग के जी.एम श्री श्रवण कुमार, कार्यपालक अभियंता घाटशिला प्रमंडल श्री अनूप बिहारी, कार्यपालक अभियंता जमशेदपुर एवं मानगो प्रमंडल श्री अजय कुमार एवं श्री राज किशोर तथा अन्य उपस्थित थे। जिले में विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में उर्जा विभाग द्वारा जो कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं उसकी जानकारी आम जनता को यह जागरूकता रथ उपलब्ध करायेगी । उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा 100 यूनिट मुक्त बिजली की योजना हो या बिजली बिल ब्याज माफी की योजना इन सभी को लेकर विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जाएगा । ब्याज माफी योजना माह जून 2023 तक कार्यान्वित होगा । विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मानगो अन्तर्गत कुल 1192 लोगो ने बिजली बिल माफी का लाभ लिया है जिसमें कुल राशि 19,90,573 रू. का ब्याज माफ किया जा चुका है । ब्याज माफी योजना का लाभ सभी घरेलू उपभोक्ता जिनका विद्युत भार 5 किलोवाट से कम है ले सकेंगे । ब्याज माफी योजना का लाभ कृषक भी ले सकेगें । इस योजना के तहत एक मुश्त या पांच किस्तो में योजना अवधी तक भुगतान कर इस योजना का लाभ ले सकते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *