Loading ...

jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी का चुनाव जल्द। संगत वोटर लिस्ट बनवाने में करें सहयोग जिससे निष्पक्ष चुनाव हो सके- सीजीपीसी learn more about this election notice

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी का चुनाव जल्द। संगत वोटर लिस्ट बनवाने में करें सहयोग जिससे जिससे निष्पक्ष चुनाव हो सके- सीजीपीसी

सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एक सुचना पत्र जारी कर सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी का चुनाव जल्द करवाने का आश्वासन संगत को दिया है।
वैसे तो सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह जमशेदपुर के हरेक कमेटियों को यही राय देते हैं कि कोशिश करें कि कमेटी का चुनाव सर्वसम्मति से बिना किसी वाद- विवाद के सम्पन्न हो, पर यदि किसी कारण से सहमति ना बने तो शान्ति और आपसी सदभाव से गुरुद्वारा कमेटी का प्रधान चुना जाना चाहिए।

सुचना पत्र में कहा गया है कि फिलहाल अभी वर्तमान में दो उम्मीदवार प्रधान पद के लिए मैदान में हैं। जिसमें सीतारामडेरा निवासी एवं वर्तमान में कमेटी के सक्रिय सदस्य स.अविनाश सिंह खालसा तथा सीतारामडेरा निवासी स. हरजिंदर सिंह चुनाव मैदान में हैं।

जैसे ही वोटर लिस्ट तैयार होगी, उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित करके चुनाव के तिथि की घोषणा कर दी जायेगी। सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव संबंधित सुचना पत्र से सभी प्रकार की अटकलों एवं विवाद पर विराम लग गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *