kedarnath-केदारनाथ में भारी बर्फबारी,जारी की गयी एडवायजरी।Heavy snowfall in kedarnath know more about

kedarnath-केदारनाथ में भारी बर्फबारी,जारी की गयी एडवायजरी।
केदारनाथ में आज भारी बारिश और बर्फ बारी होने के बाद रुद्र प्रयाग की पुलिस अधीक्षक डा. विशाखा अशोक भदाणें ने श्रद्धालुओं के लिए एक एडवायजरी जारी की। उन्होंने अपने वीडियो संदेश में श्रद्धालुओं से मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करने के लिए अनुरोध किया। उन्होंने ये भी कहा कि श्रद्धालु अपने साथ गर्म कपड़े, बरसाती एवं जरुरी दवाई लेकर ही यात्रा करें।
केदारनाथ धाम में रविवार को ताजा बर्फबारी होने के कारण स्थानीय पुलिस ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वह मौसम के पुर्वानुमान के अनुसार ही यात्रा करें।
पुलिस ने श्रद्धालुओं को अपने साथ छाता,बरसाती, तथा कम्बल, स्वेटर दवाईयां आदि साथ लेकर चलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने सोमवार को भी मौसम खराब रहने का अलर्ट जारी किया गया है।
इस वर्ष पिछले माह के आखिरी सप्ताह में केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम मंदिरों के कपाट खुले थे। और तभी से ही दोनों धामों में अक्सर बर्फबारी होने और तेज बारिश हो रही है।