Loading ...

amritsar-अमृतसर धमाका में बड़ा खुलासा।Big revelation in amritsar blast.know more about

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

amritsar-अमृतसर धमाका में बड़ा खुलासा।

कोल्ड ड्रिंक के कैन में रखे गए थे विस्फोटक, एन आई ए की टीम भी पहुंची।

6 मई की रात को पहला धमाका हुआ। और दूसरा धमाका अगले दिन 7 मई की सुबह को हुआ था। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि विस्फोटक कच्ची सामग्री से तैयार किया गया था।
क्या है मामला।
पंजाब प्रांत के अमृतसर में दरबार साहिब के नजदीक “हेरिटेज स्ट्रीट” के पास सारागढ़ी बहुमंजिला पार्किंग के पास हुए विस्फोटों की जांच अब एन आई ए की टीम कर रही है। टीम ने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कीऔर फोरेंसिक जांच टीमों से जानकारी ली

पुलिस सूत्रों के हवाले से हुआ खुलासा।
इस बीच पुलिस सूत्रों के हवाले से खुलासा किया गया है कि “हेरिटेज स्ट्रीट” पर हुए दोहरे विस्फोटों में इस्तेमाल विस्फोटक 250 मिलीलीटर के दो कैन हेल नाम के ब्रांड के कोल्ड ड्रिंक के कैन में पैक किये गए थे। पुलिस सूत्रों द्वारा कहा गया कि कैन को उंचाई से गिराने पर इस प्रकार का विस्फोट हो सकता है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जो पहली बार विस्फोट हुआ उसमें विस्फोटक पदार्थ कैन में भरा हुआ था और कैन के साथ एक तार भी जुड़ा हुआ था, जिसे दिवार पर फेंका गया था, दि ट्रिब्यून के मुताबिक पुलिस ने घटना से संबंधित एक शख्स की पहचान कर ली है। जिसने अनजाने में तार खींचने के क्रम में कैन को नीचे गिरा दिया जिससेे धमाका हुआ था, पुलिस के अनुमान से जबकि दूसरा धमाका तब हुआ जब कैन को ऊंचाई से फेंका गया हो। एन आई ए की टीम के पहुचते ही हेरिटेज स्ट्रीट पुलिस छावनी में बदल गयी। पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए बहुमंजिला पार्किंग की छत पर भी पुलिस कर्मियों की तैनाती की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *