Incident-कार हादसे में सिख पति पत्नी की मौत। know more about a car accident



Incident
‘भाषा’
Incident-कार हादसे में सिख पति पत्नी की मौत।
एक समाचार चैनल के माध्यम से मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका के वाशिंगटन में एक सड़क हादसे में एक सिख दम्पति की मौत हो गयी।
केओएमओ न्यूज़ चैनल के मुताबिक घटना पिछले शुक्रवार की है। हादसा उस वक्त हुआ जब परविंदर सिंह बाजवा और उनकी पत्नी हरप्रीत कौर बाजवा बच्चों को लेने स्कूल के बस स्टाप पर जा रहे थे। तभी वाशिंगटन के केंट में एक कार ने उन्हें सामने से टक्कर मारी।
‘वाशिंगटन स्टेट पैट्रोल ट्रूपर’ रिक जॉनसन द्वारा जारी खबर में कहा गया है कि कार ड्राइवर का ध्यान भटक गया था। जिससे कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे सिख पति- पत्नी से टकरा गई। जिससे घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी।
जबकि कार चालक को गम्भीर चोटें आयीं हैं और उसे स्थानीय अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।
कौन थे परमिंदर?
‘सिख राईडर्स मोटरसाइकिल ग्रुप’ के हिस्सा थे परमिंदर सिंह। इस ग्रुप ने दंपति के दोनों बच्चों के लिए फंड जुटाने की मुहिम शुरू की है।