Jamshedpur-स. भगवान सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर के सिख समाज में आया बदलाव। गुरुद्वारा कमेटियों मे सर्वसम्मति से प्रधान चुनने का चलन बढ़ा- सर्वे रिपोर्ट know more about news

jamshedpur
गोल पहाड़ी गुरुद्वारा के लखविंदर सिंह दोबारा प्रधान चुने गए
आज गोल पहाड़ी गुरुद्वारा में खालसा साधना दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर वर्तमान प्रधान लखविंदर सिंह ने अपनी कमेटी भंग करते हुए चेयरमैन इंद्रजीत सिंह को कार्यभार दे दिया एवं अगला प्रधान चुनने के लिए निवेदन किया चेयरमैन की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई समूह साध संगत ने दोबारा अगले 3 वर्ष के लिए वर्तमान प्रधान लखविंदर सिंह को ही चुन लिया
इस मौके पर सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने स्वरूपा भेंट किया इस मौके परसुडीह गुरुद्वारा के साथ संगत से नया प्रधान चुनने का अनुरोध किया संगत की सहमति से वर्तमान प्रधान रंजीत सिंह मीठारू को ही दोबारा प्रधान की सेवा शॉप दी गई इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा पोटका के विधायक संजीव सरदार एवं सरदार शैलेंद्र सिंह चंचल भाटिया को शाल भेंट कर सम्मानित किया
इस मौके पर प्रधान लखविंदर सिंह वरीय मीत प्रधान गुरुचरण सिंह टीटू महासचिव सविंदर सिंह राजेंद्र सिंह आकाश सिंह सेंट्रल स्त्री सभा की प्रधान सुखजीत कौर गोल पहाड़ी की प्रधान परमजीत कौर गुरमीत कौर तृप्ता कौर आदि कई लोग उपस्थित थे