गोलमुरी योगा हेल्थ क्लब द्वारा झंडोत्तोलन समारोह!- REPUBLIC DAY CELEBRATION BY YOGA HEALTH CLUB


जमशेदपुर संवाददाता : 26 जनवरी ( REPUBLIC DAY)के शुभ अवसर पर गोलमुरी स्थित पार्क में गोलमुरी योगा हेल्थ क्लब द्वारा झंडोत्तोलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें चीफ गेस्ट के रूप में गोलमुरी थाना के ASI श्री नवीन कुमार राणा जी ने झंडोत्तोलन किया और उपस्थित क्लब के सभी सदस्यों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं!
इस मौके पर क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने अपने विचार रखकर सभी उपस्थित सदस्यों को संबोधित किया
कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश कुमार श्रीवास्तव, विक्की भाई, एम. के. ठाकुर, राम जी, एम. के. झा, बाबा मुख्तार सिंह, कामेश्वर, आर. डी. शर्मा, विवेक, प्रेम धर्मेन्द्र कुमार आदि का पुर्ण सहयोग रहा!

WATCH THIS AMAZING MESSAGE BY THE POLICE INSPECTOR ON OUR YOUTUBE CHANNEL