Loading ...

arrested- पवित्र सरोवर में वजू करने वाला आरोपी सुभान यूपी से गिरफ्तार.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----
🔇
×
---Advertisement----

arrested

credit to social media(Aaj Tak)

गोल्डन टेंपल के पवित्र सरोवर में वजू करते युवक का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को यूपी के गाजियाबाद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड जुगसलाई, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

पंजाब के अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पवित्र सरोवर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो वायरल होने के बाद युवक की पहचान गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के रहने वाले सुभान रंगरेज के रूप में हुई, जो लोनी में एक जिम संचालित करता है.सुभान हाल ही में अमृतसर घूमने गया था और वहीं उसने सरोवर में वजू करते हुए वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर दिया. वीडियो में साफ तौर पर वह पवित्र जल में कुल्ला कर पानी वापस फेंकता दिख रहा है, जिसे सिख समुदाय ने धार्मिक मर्यादा का उल्लंघन माना.


arrested- पवित्र सरोवर में वजू करने वाला आरोपी सुभान यूपी से गिरफ्तार.


jamshedpur-प्रकाश कॉलोनी के संस्थापक स्व आरपी सिंह एवं स्व दलबीर सिंह की स्मृति में धार्मिक समागम का आयोजन.


JAMSHEDPUR-नेताजी के बताएं रास्ते पर चलकर देश सेवा करें– सरदार शैलेंद्र सिंह


jamshedpur-माता जसवंत कौर का पार्वती घाट में अंतिम दाहसंस्कार किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *