Loading ...

jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने किया मिसाल कायम।

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----
🔇
×
---Advertisement----

jamshedpur

sikh media jamshedpur

जमशेदपुर शहर की संगत को अपनी ओर आकर्षित किया।

नामदा बस्ती गुरुद्वारा कमेटी प्रधान सरदार दलजीत सिंह ने की सराहना।

जमशेदपुर: टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर 3-11-2025 को श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ किया गया। जिसकी समाप्ति कल यानी 5 नवंबर श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर होगा। टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में गुरु पर्व मनाने को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रहीं हैं।

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इस बीच गुरुद्वारा साहिब से निकल रही प्रभात फेरी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इसके पीछे की वजह पिछले कुछ वर्षों गुरुद्वारा साहिब से निकल रही प्रभात फेरी दो गुटों में बंटी हुई थी। परंतु इस वर्ष दोनों गुटों ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अगुवाई में एक साथ मिलकर प्रभात फेरी निकाली। और आपसी प्रेम और सद्भावना का उदाहरण पेश किया।

कैसे हुआ परस्पर समन्वय।

यहाँ आपको जानकारी देना आवश्यक है कि इस बदलाव का सारा श्रेय टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह को जाता है। जिन्होंने अपने प्रधानगी में बहुत ही कम समय में गुरुद्वारा साहिब में अच्छे कार्य करके जमशेदपुर शहर की संगत को अपनी ओर आकर्षित किया।

एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि पिछले कुछ वर्षों से गुरुद्वारा साहिब में दो गुटों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जा रही थी। जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा था। उन्होंने दोनों गुटों को बुलाकर समझाया औरआपसी सहमति बनाई। तथा दो प्रभात फेरी की जगह एक प्रभात फेरी निकालने के लिए कहा। जिसे दोनों गुटों द्वारा मान लिया गया। और 7 दिवसीय प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से 29 अक्टूबर को प्रारंभ किया गया। जो 4 नवंबर तक निरंतर चली। प्रधान सरदार सतबीर सिंह के अनुसार उक्त प्रभात फेरी में लगभग 300 से 350 की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिदिन हाजरी भरी।उन्होंने इसके लिए स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं एवं सिख नौजवान सभा का भी धन्यवाद किया।

नामदा बस्ती गुरुद्वारा कमेटी प्रधान सरदार दलजीत सिंह ने की सराहना।

नामदा बस्ती गुरुद्वारा कमेटी प्रधान सरदार दलजीत सिंह ने की सराहना।
इस बीच नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार दलजीत सिंह ने भी टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार सतबीर सिंह द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि सरदार सतबीर सिंह जी को इस वर्ष जुलाई महीने से गुरुद्वारा साहिब के प्रधान की सेवा मिली है। और इस बीच उन्होंने अपने कुशलता एवं समर्पण भाव से संगत को जोड़ने का यत्न किया है। जो सराहनीय कदम है।


jamshedpur-टुईलाडुंगरी स्त्री सत्संग सभा द्वारा बाबा दीपसिंह जी का जनम दिहाड़ा धूमधाम से मनाया गया।


jamshedpur-संत कुटिया गुरुद्वारा कमेटी द्वारा प्रधान भगवान सिंह एवं अन्य को सम्मानित किया गया.


arrested- पवित्र सरोवर में वजू करने वाला आरोपी सुभान यूपी से गिरफ्तार.


jamshedpur-प्रकाश कॉलोनी के संस्थापक स्व आरपी सिंह एवं स्व दलबीर सिंह की स्मृति में धार्मिक समागम का आयोजन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *