jamshedpur-जलियांवाला बाग एक्सप्रेस के बंद करने के विरोध में रेलवे स्टेशन पर जोरदार प्रदर्शन.




jamshedpur
sikh media jamshedpur
रेलवे स्टेशन के बाहर वीआईपी पार्किंग के नाम पर इन गेट एवं आउट गेट मे ताले लगाए जाने का भी जोरदार विरोध किया
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर l रेलवे बोर्ड द्वारा 1 दिसंबर से 27 फरवरी तक 3 महीना के लिए कुहासा का बहाना बनाकर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द किए जाने का सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों के प्रतिनिधियों ने जोरदार प्रदर्शन एवं विरोध किया साथ ही रेलवे स्टेशन के स्टेशन निदेशक सुनील कुमार को एक ज्ञापन सौंप कर रेलवे बोर्ड के इस निर्णय का कड़ा विरोध किया ज्ञापन में कहा गया की रेल प्रशासन एक सप्ताह के अंदर अंदर तत्काल प्रभाव से इस निर्णय को रद्द करें अगर ऐसा ना हुआ तो सिख समुदाय के लोग टाटानगर रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन रेल चक्का जाम करने का काम करेंगे इस दौरान अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी रेल विभाग की होगी.
ज्ञापन की एक-एक प्रतिलिपि रेल मंत्री भारत सरकार महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व रेलवे मंडल रेल प्रबंधक चक्रधरपुर क्षेत्रीय प्रबंधक समीर गौरव को भी दी गई है ज्ञापन सोपने के तत्काल बाद में स्टेशन निदेशक कार्यालय के बाहर भारी संख्या में उपस्थित सिख समुदाय के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया एवं रेलवे विभाग हाय हाय के नारे लगाए गए इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह चंचल सिंह महासचिव गुरु चरण सिंह बिल्ला सलाहकार परविंदर सिंह सोहल सुखदेव सिंह बिट्टू सरबजीत सिंह ग्रेवाल प्रधान बलदेव सिंह प्रधान सुरेंद्र सिंह प्रधान लखविंदर सिंह प्रधान मलकीत सिंह प्रधान जगजीत सिंह गांधी प्रधान अवतार सिंह सोखी प्रधान रविंद्र सिंह प्रधान रणजीत सिंह माथारू प्रधान महेंद्र पाल सिंह प्रधान जरनैल सिंह जोगिंदर सिंह प्रधान प्रकाश सिंह सुरेंद्र सिंह गुरमेल सिंह गुरदीप सिंह काके सुखदेव सिंह बिट्टू सरबजीत सिंह ग्रेवाल हरजीत सिंह लाडी गुरजिंदर सिंह पिंटू हरकिशन सिंह विक्की सिंह सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन कमलजीत कौर बलविंदर कौर दलबीर कौर गारावासा आदि कई अन्य लोग शामिल थे.
दूसरी और जलियांवाला बाघ एक्सप्रेस को बंद करने के विरोध में आए भारी संख्या में लोग उस समय और उत्तेजित हो गए जब इन सभी को स्टेशन मेंन रोड में अपनी गाड़ियों को खड़ा करना पड़ा क्योंकि टाटानगर रेलवे स्टेशन प्रशासन द्वारा इन गेट एवं आउट गेट में वीआईपी पार्किंग के नाम पर ताले लगा दिए गए थे.

सिख समुदाय के लोगों को यह अच्छा ना लगा तो उन्होंने इसका भारी विरोध करना शुरू कर दिया उनके विरोध के बीच अन्य संप्रदाय के लोग भी शामिल हो गए इसके बाद स्टेशन निदेशक के कार्यालय के बाहर रेलवे के इस निर्णय का भारी विरोध किया गया और रेलवे प्रशासन हाय हाय के नारे लगाए गए इन गेट और आउट गेट के तालों को तत्काल खोलने की मांग की जाने लगी तो स्टेशन निदेशक सुनील कुमार ने उच्च अधिकारियों से बात कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया स्टेशन निदेशक ने जलियांवाला बाग से संबंधित दिए गए ज्ञापन को उच्च अधिकारियों तक पहुंचने का आश्वासन दिया.
