Loading ...

jamshedpur-व्यापारियों के साथ खड़े हुए सरदार शैलेंद्र सिंह.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

DAILY DOSE NEWS

निकायों में कामर्शियल वाहनों पर नए पथ कर (टोल टैक्स ) के प्रस्ताव का किया विरोध.

जमशेदपुर I झारखंड सरकार द्वारा निकायों में कामर्शियल वाहनों पर नए पथ कर (टोल टैक्स) के प्रस्ताव का जुगसलाई रेट पीयर्स एशोसिंयशन के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने कड़ा विरोध किया है.

उन्होंने कहा कि नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र में प्रवेश करने वाले कमर्शियल वाहनों को प्रवेश द्वार बनाकर रोका जाएगा और जिससे जमशेदपुर जैसे शहर में सड़क जाम की स्थिति और बढ़ जाएगी कमर्शियल वाहन माल उठाकर जुगसलाई परिषद, जमशेदपुर जीएनएसी , मानगो नगर पालिका और आदित्यपुर नगर पालिका जाने वाले वाहनों को अलग-अलग टैक्स देना पड़ेगा गली मोहल्ले में टोल टैक्स वसूलना रोड जाम और दुर्घटनाओ को आमंत्रण देने जैसा प्रस्ताव है.

jamshedpur

उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टी एवं सामाजिक संस्थाओं एवं नागरिकों से इस प्रस्ताव का विरोध करने के लिए जिला उपायुक्त एवं संबंधित नगर पालिका क्षेत्र के पदाधिकारीयो को ज्ञापन सौंप कर अपनी आपत्ति दर्ज करने का अनुरोध किया है.


jamshedpur-4 जनवरी को शहर में निकलेगा आलौकिक नगर किर्तन- शैलेंद्र सिंह


jamshedpur- अब जमशेदपुर में घर बैठे मक्के की रोटी सरसों का साग भरपूर मात्रा में देशी घी के साथ उपलब्ध.


jamshedpur-टाटानगर से 140 यात्रियों का जत्था तख्त श्री हजूर साहब के लिए रवाना हुआ।


jamshedpur-30 सहज पाठ संपुर्ण करके श्री गुरु तेगबहादुर जी को नमन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *