jamshedpur-अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज का जमशेदपुर में दो दिवसीय दौरा कल से।




jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
स्वागत की तैयारियों में जुटा सीजीपीसी.
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट रिफ्यूजी कालोनी, गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर: मानगो स्थित गुरुद्वारा साहिब में कोलकाता की संस्था द्वारा चल रहे गुरमत कैंप में विशेष रूप से पहुंच रहे श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज का जमशेदपुर में दो दिवसीय दौरा कल से आरम्भ हो रहा है।
इस संबंध में सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान् सिंह ने मीडिया को बताया कि जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज दो दिनों के लिए जमशेदपुर में रहकर विभिन्न गुरुद्वारों में धार्मिक कार्यक्रम मे हिस्सा लेगें।


इस बीच सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान् सिंह ने शहर के समस्त गुरुद्वारा कमेटियों के पदाधिकारियों एवं सिख संगत को निवेदन करते हुए कहा कि कल यानी शुक्रवार को सुबह ठीक 8:30 बजे सीजीपीसी दफ्तर अपनी कारों के साथ पहुंचे। ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में संगत जत्थेदार साहिब का स्वागत करने हेतु रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कल तकरीबन 11:30 बजे तक रांची पहुंचना है। इसलिए समूह कमेटियों एवं सिख संगत से बेनती है कि कल ठीक 8:30 बजे सीजीपीसी कार्यालय पहुंचे। ताकि समय से रांची के लिए रवाना हो सकें।

जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज का जमशेदपुर में कार्यक्रम की जानकारी।
शुक्रवार दिनांक 3-10-2025
शाम 7 बजे से 9 बजे तक टेल्को गुरुद्वारा साहिब में, कार्यक्रम के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।
शनिवार दिनांक 4-10-2025
सुबह 8 बजे से 10 बजे तक रिफ्यूजी कालोनी।
दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मानगो गुरुद्वारा साहिब,कार्यक्रम के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।
शाम 4 बजे से से 6 बजे तक रामगढ़िया सभा सेमिनार में सिख समाज को संबोधित करेंगे।
शाम 6 बजे से 7 बजे तक शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा में हाजरी भरेंगे।
उसके बाद रांची के लिए रवाना हो जायेंगे।
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान् सिंह ने संगत से अपील करते हुए कहा कि जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज के प्रत्येक प्रोग्राम में पहुंचकर उनके विचार सुनकर अपना जीवन सफल करें।
