Loading ...

prakash parv-श्री गुरु रामदास जी का दो दिवसीय प्रकाश पर्व समागम 11 एवं 12 अक्टूबर को।

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

prakash parv

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

गुरु रामदास सेवक जत्था द्वारा दो दिवसीय दूसरा महान किर्तन दरबार समागम.

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट रिफ्यूजी कालोनी, गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: गुरु रामदास सेवक जत्था द्वारा दो दिवसीय दूसरा महान किर्तन दरबार समागम 11 एवं 12 अक्टूबर को बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा।
इस संबंध में गुरु रामदास सेवक जत्था के सक्रिय सदस्य सरदार तरनप्रीत सिंह बन्नी ने मीडिया को बताया कि आगामी 11 एवं 12 अक्टूबर को दो दिवसीय किर्तन दरबार समागम साक्ची गुरुद्वारा ग्राउंड में बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा।जिसमें भाई गुरशरन सिंह जी लुधियाना वाले विशेष रूप से हाजरी भरेंगे।

jamshedpur

बताते चलें कि भाई गुरशरन सिंह जी लुधियाना वाले विश्व विख्यात सिख प्रचारक हैं। जिन्होंने देश विदेश में रहने वाले गुरु नानक नाम लेवा संगत को अमृतवेला से जोड़ा है।
गुरु रामदास सेवक जत्था के सौजन्य से हो रहे इस महान किर्तन दरबार समागम में जमशेदपुर के जाने माने किर्तनीए एवं प्रचारक भाई जसपाल सिंह जी अपने मनोहर गुरबाणी किर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे। उक्त समागम में साक्ची गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी कथावाचक भाई अमृतपाल सिंह जी मन्नण संगत को श्री गुरु रामदास जी के इतिहास से अवगत करायेंगे।

jamshedpur

प्रोग्राम के बारे में जानकारी।

शनिवार दिनांक 11 अक्टूबर
शाम 6 बजे से 6: 30 बजे तक रहिरास साहिब पाठ
6:30 बजे से 7:45 बजे तक भाई जसपाल सिंह जी जमशेदपुर वाले
7:45 बजे से 8 बजे तक भाई अमृतपाल सिंह जी मन्नण कथा वाचक
8 बजे से रात 10 बजे तक भाई गुरशरन सिंह जी लुधियाना वाले
रविवार 12 अक्टूबर
अमृतवेला किर्तन दरबार सुबह 3:30 बजे से 6 बजे तक भाई गुरशरन सिंह जी लुधियाना वाले
नोट: शनिवार 11 अक्टूबर को गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।

गुरु रामदास सेवक जत्था द्वारा जमशेदपुर के समूह संगत से अपील की गई है कि प्रोग्राम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हाजरी भरकर गुरु घर की खुशीयां प्राप्त करें।

Any inquiry please contact:9304702776,9431110457,

8789719143,9334616982,

7870966666


jamshedpur-नवनिर्वाचित प्रधान स. बलबीर सिंह ने सेवा मिलने की खुशी में श्री अखंड पाठ रखवाया।


jamshedpur-अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में भरेंगे हाजरी।


jamshedpur-अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज का जमशेदपुर में दो दिवसीय दौरा कल से।


prakash parv-श्री गुरु रामदास जी का दो दिवसीय प्रकाश पर्व समागम 11 एवं 12 अक्टूबर को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *