indian railway-11 साल के लड़के ने टाला बड़ा हादसा,रेलवे ट्रैक पर था गड्ढा और सामने से आ रही थी ट्रेन! know more about the incident.
1 min readindian railway
11 साल के लड़के की सूजबूझ से बंगाल में ट्रेन हादसा टल गया. पांचवीं कक्षा का छात्र गुरुवार दोपहर जब मालदा स्थित अपने घर से रेलवे पटरियों के किनारे एक खाई में मछली पकड़ने पहुंचा तो वह ट्रैक पर बने एक बड़े गड्ढे को देखकर हैरान रह गया. इसी दौरान वहां सिलचर जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस पहुंच गई. तभी छात्र ने अपनी लाल टी शर्ट लहराकर ड्राइवर का ध्यान खींचा. ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दिया, जिससे हादसा टल गया.
kolkata-11 साल के लड़के की सूजबूझ से बंगाल में ट्रेन हादसा टल गया. पांचवीं कक्षा का छात्र मुर्सलीन गुरुवार दोपहर जब मालदा स्थित अपने घर से रेलवे पटरियों के किनारे एक खाई में मछली पकड़ने पहुंचा तो वह ट्रैक पर बने एक बड़े गड्ढे को देखकर हैरान रह गया. इसी दौरान वहां सिलचर जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस पहुंच गई. तभी छात्र ने अपनी लाल टी शर्ट लहराकर ड्राइवर का ध्यान खींचा. ट्रैक पर लड़के को अपनी लाल टी-शर्ट लहराते देख ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दिया. मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने लड़के की सतर्कता और सूजबूझ की तारीफ की है.
पूर्वोत्तर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने कहा, 12 साल के बच्चे की जागरूकता ने एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से रोक दिया था। बच्चे द्वारा टूटी हुई पटरी देख ली गई थी, जिसके बाद फौरन उसने अपनी लाल शर्ट के जरिए सामने से आ रही ट्रेन के लोको पायलट को सिग्नल दिया।
अधिकारी ने बताया, क्षतिग्रस्त ट्रैक के हिस्से की मरम्मत की जा चुकी है। फिर से इस ट्रैक पर परिचालन शुरू कर दिया गया है।
बहादुरी के चलते बच्चे को एनएफ रेलवे अधिकारियों द्वारा वीरता प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मालदा उत्तर के सांसद खगेन मुर्मू, कटिहार के मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार सम्मानित करने बच्चे के घर पहुंचे थे।
content sourse social media