Tatanagar-4 दिसंबर से बंद टाटा से अमृतसर जाने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस निर्धारित समय रात्रि 9:10 पर टाटानगर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई,know more about it.
Tatanagar
Daily Dose News
jamshedpur/18/12/2023/Mon
तीन सप्ताह से बंद टाटा से अमृतसर जाने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस रात्रि 9:10 बजे अमृतसर की ओर रवाना हो गई
इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा ट्रेन के ड्राइवर विनय कुमार राम एवं बीके सिंह अतुल गोरीइ को शॉल भेंट कर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया साथ ही रेलवे स्टेशन पर लड्डू बाटकर खुशी का इजहार किया गया इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह महासचिव गुरचरण सिंह बिला गोल पहाड़ी गुरुद्वारा के प्रधान लखविंदर सिंह सरजामदा के प्रधान रविंद्र सिंह कोषाध्यक्ष सुखविंदर सिंह परसुडी के प्रधान रणजीत सिंह माथारू महासचिव सविंदर सिंह मुख्य सलाहकार सुखदेव सिंह बिट्टू सुरेंद्र सिंह शिंदे महासचिव जसवंत सिंह जसु अमरीक सिंह सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह एवं कई अन्य लोग उपस्थित थे गाड़ी रवाना होने के समय पूरा स्टेशन बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जंगारे के साथ गूंज उठा
Read This Also
They contributed to this news-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें। 8229047688