Takhat Shri Patna Sahib तख्त श्री पटना साहिब का विवाद खत्म, जगजीत सिंह सोही बने नये प्रधान!

तखत श्री हरमंदिर साहिब जी पटना प्रबंधन कमेटी का विवाद समाप्त होते ही सरदार जगजीत सिंह सोही को प्रधान बनाया गया है.आज उनकी टीम में मुख्य रुप से तख्त कमेटी के महासचिव इंदरजीत सिहं ने बधाई देते हुए कहा कि वाहेगुरु से अरदास है कि अब सब कुछ ठीक हो जाए और हम सभी लोग मिलजुल कर कौम के लिए काम करें.अरदास के उपरांत आज पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के कार्यालय में नये प्रधान सोही का जोरदार स्वागत किया गया.मोके पर उपस्थित जमशेदपुर के चर्चित राष्ट्रीय खिलाडी़,सीजीपीसी के पूर्व प्रधान और पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के प्रधान महासचिव इंदरजीत सिहं एंव अन्य पदाधिकारियों का भी स्वागत किया गया.

jagjit singh sohi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *