Loading ...

sports-साहिबजादों की शहीदी को समर्पित बैडमिंटन ‘डबल्स’ प्रतियोगिता 25–26 दिसंबर को.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

sports

sikh media jamshedpur

सिख समुदाय के सभी आयु वर्गों के लिए खुला आयोजन

सिखों के लिए आयोजित टूर्नामेंट में युवा, बच्चे, बुजुर्ग और बीबियां ले सकती हैं भाग: गुरप्रीत

आगामी शहीदी सप्ताह के दौरान चारों साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की सर्वोच्च बलिदान को समर्पित बैडमिंटन ‘डबल्स’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 25–26 दिसंबर को साकची के गुरु नानक उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित की जा रही है।

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स रिफ्यूजी कालोनी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

बहादर खालसा गतका ग्रुप साकची और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, साकची के संयुक्त तत्वाधान में शहीदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में केवल सिख ही भाग ले सकते हैं। यह टूर्नामेंट सिख समुदाय की खेल भावना को मजबूत करने और युवाओं को धार्मिक परंपराओं से जोड़ने का एक अनूठा प्रयास है। यह ‘शहीदी बैडमिंटन टूर्नामेंट’ 25 और 26 दिसंबर को साकची स्थित गुरु नानक उच्च विद्यालय के प्रांगण में होगा। इस प्रतियोगिता में केवल सिख समुदाय के सदस्यों ही भाग ले सकेंगे जिसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं (बीबियां) सभी उत्साहपूर्वक भाग ले सकते हैं।

आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य गुरप्रीत सिंह प्रिंस ने बताया कि यह टूर्नामेंट चारों साहिबजादों की अमर शहीदी को समर्पित है। उनका उद्देश्य सिख युवाओं को खेल के माध्यम से अनुशासन, एकता और धार्मिक गौरव से जोड़ना है। कोई भी सिख चाहे बच्चा हो, युवा हो, बुजुर्ग हो या बीबी इसमें हिस्सा लेकर साहिबजादों की याद को जीवंत रख सकता है। प्रतियोगिता डबल्स और मिक्स्ड डबल्स फॉर्मेट में खेली जाएगी। विभिन्न आयु वर्गों को ध्यान में रखते हुए श्रेणियां निर्धारित की गई हैं: सब जूनियर : 17 वर्ष से कम आयु, जूनियर: 18 से 22 वर्ष, सीनियर: 23 से 39 वर्ष, मास्टर: 40 वर्ष से ऊपर।

प्रवेश शुल्क मात्र 100 रुपये रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग भाग ले सकें। प्रतिभागियों को अपना रैकेट (बैडमिंटन) स्वयं लाना होगा जबकि शटल कॉर्क आयोजन समिति द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। पंजीकरण प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है। इच्छुक खिलाड़ी 24 दिसंबर तक अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से करा सकते हैं। मनमीत सिंह बताया कि जिस खिलाड़ी को भी पंजीयन प्रपत्र लेना हो वे गुरुनानक हाई स्कूल, साकची में शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं।
आयोजकों के अनुसार, इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़ना, शहीदी परंपरा को सम्मान देना तथा खेल भावना को बढ़ावा देना है। अधिक जानकारी व पंजीकरण हेतु 8709918275, 7004402559 पर संपर्क कर सकते हैं।


jamshedpur-विधायक मंगल कालिंदी की पहल पर शफीगंज मोहल्ला एवं पांडे मुहल्ला का 4 इंची पाइप लाइन बिछाने को लेकर उत्पन्न विवाद समाप्त हो गया.


Stories-भीषण ठंड में एक गर्भवती महिला के लिए भारतीय मूल का एक कैब ड्राइवर फरिश्ता बनकर उभरा।


CGPC NEWS-सीजीपीसी द्वारा नव निर्मित हाल संगत को समर्पित किया गया.


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी ने नगर किर्तन में पालकी साहिब का शानदार स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *