sports-राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम के खेल शाखा द्वारा खेलकूद कार्यक्रम आयोजित।know more about it.

sports

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में आज दिनांक 29 अगस्त 2023 को जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम के खेल शाखा के द्वारा खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें मुख्य कार्यक्रम टिनप्लेट स्पोर्ट कॉन्प्लेक्स में आयोजित किए गया । मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त मनीष कुमार (भारतीय प्रशासनिक सेवा) विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीओ धालभूम पीयूष सिन्हा (भारतीय प्रशासनिक सेवा) एवं जिला कार्यपालक दंडाधिकारी पूर्वी सिंहभूम सुमित कुमार ने पहुंच कर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद के तस्वीर पर उनके जन्म जयंती के अवसर पर श्रद्धा पुष्प अर्पित कर खेल आयोजन का विधिवत उद्घाटन किया।

अपने संबोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त ने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दिया साथ ही मौजूद उपायुक्त कार्यालय एवं एसडीओ कार्यालय कर्मियों को खेल भावना से सीख लेते हुए टीम भावना से यदि किसी कार्य को किया जाए तो सफलता सुनिश्चित है इस सिद्धांत को आत्मसात करते हुए आज के दिन हम सबों को प्रेरणा लेनी चाहिए और इसी शैली में अपने कार्य स्थल पर कार्य को संपन्न करना चाहिए।

उन्होंने कहा इस तरह के खेल आयोजन समय-समय पर होना चाहिए सफल खेल आयोजन के लिए उन्होंने बधाई दिया साथी कार्यालय कर्मियों को भी खेल भावना एवं विजेता और उपविजेता होने पर भी बधाई दिया।

मौके पर जिला डे बोर्डिंग वॉलीबॉल केंद्र की दो उत्कृष्ट खिलाड़ी सुप्रिया दुबे और पिंकी वर्मा को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने “साल” एवं उपहार देकर उनके उत्कृष्ट खेल उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। इसके उपरांत फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ।

जहां उपायुक्त कार्यालय इलेवन बनाम एस डी ओ कार्यालय इलेवन टीम के बीच दोस्ताना फुटबॉल मैच खेला गया जो बहुत ही रोमांच पूर्ण रहा। इस रोमांचकारी मैच में उपायुक्त इलेवन की टीम ने टाई ब्रेकर में दो गोल बनाम एक गोल करके विजेता होने का गौरव हासिल किया ।

वही दूसरी ओर एसडीओ कार्यालय 11 की टीम उपविजेता बनी। दूसरे मनोरंजक इवेंट के रूप में “रस्सा कस्सी” का आयोजन हुआ। एसडीओ कार्यालय 11 की टीम ने उपायुक्त कार्यालय 11 की टीम को दो मैच बनाम एक मैच से पराजित कर विजेता का खिताब जीता उपयुक्त कार्यालय की टीम को उपविजेता के किताब से संतोष करना पड़ा।

खेल आयोजन को संपन्न कराने में जिला खेल पदाधिकारी का मार्गदर्शन रहा । जिला खेल विभाग के द्वारा आज की ही दिन दे बोर्डिंग सेंटर “वॉलीबॉल “और “हैंड बॉल” में भी खिलाडियों के द्वारा विशेष रूप से खेल कार्यक्रम आयोजित किए गए।

sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *