Sonari-सीजीपीसी को भेजा शिकायत पत्र। चुनाव संयोजक कर रहे हैं पक्षपात- तारा सिंह know more about the complaint letter
Sonari
Sonari-जैसा कि सर्वविदित है कि जमशेदपुर स्थित सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव आगामी 30 अप्रैल को होने जा रहे हैं इस बीच सोनारी गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव संयोजकों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए उम्मीदवार सरदार तारा सिंह ने सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को शिकायत पत्र दिया। जिसमें कहा गया कि सीजीपीसी द्वारा नियुक्त किये गए तीन चुनाव संयोजक विरोधी पक्ष से मिलकर हमारे खिलाफ साजिश कर रहे हैं। जोकि न्याय संगत नहीं है। संयोजकों का काम निष्पक्ष चुनाव करवाने का होता है। लेकिन वो लोग हमारे विपक्षियों के साथ मिलकर पहले 42 वोटरों के नाम कटवा दिये और साथ ही विपक्ष के समर्थक लोगों के 4 वोट जबरन जुड़वा दिये। जोकि गलत है।
चुनाव संयोजकों पर लगाये गम्भीर आरोप।
उम्मीदवार सरदार तारा सिंह ने सीजीपीसी को भेजे गए शिकायत पत्र में कहा कि चुनाव संयोजकों को अविलम्ब बदला जाये जिससे कि चुनाव शान्तिपूर्ण तरिके से हो। तारा सिंह ने डेली डोज़ संवाददाता को बताया कि तीनों चुनाव संयोजकों में से एक ने गुरुद्वारा साहिब के आफिस में आकर हिंसा किया और शोरशराबा करते हुए आफिस के टेबल का कांच तोड़ दिया। और आफिस में दहशत का माहौल बनाया ये कहीं से भी नैतिक मूल्यों पर आधारित नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले दिनों टिन प्लेट गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव में सोनारी चुनाव के दुसरे संयोजक परविंदर सिंह सोहल ने सुरजीत सिंह एंड टीम को जिताने के लिए 80 से अधिक बोगस वोट डलवाये। सो हम इन संयोजकों के कार्यकलापों से संतुष्ट नहीं है इसलिए जल्द से जल्द चुनाव संयोजकों को बदला जाए जिससे सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव अच्छे माहौल और निष्पक्षता से हो सके।
वर्तमान चुनाव संयोजकों के नाम जो कि सीजीपीसी द्वारा नियुक्त किये गए हैं।जिन पर सरदार तारा सिंह को आपत्ति है।
1- सरदार अमरजीत सिंह भाम्बरा
2- सरदार गुरचरण सिंह बिल्ला
3- सरदार परविंदर सिंह सोहल