sirjanhari-28 मई को होगा महिला सम्मान में ” सिरजनहारी कार्यक्रम ” know more about ‘sirjanhari’

sirjanhari-28 मई को होगा महिला सम्मान में ” सिरजनहारी कार्यक्रम “

आगामी 28 मई रविवार को सिख मीडिया और डेली डोज 24×7 न्यूज़ द्वारा समाजसेवी श्री सतीश कुमार जी मुथरेजा एवं समूह संगत के सहयोग से स्त्रियों के सम्मान में गुरबाणी किर्तन व कथा विचार का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य संगत को समाज में महिलाओं का योगदान और महिलाओं की समाज में क्या अहमीयत है। हमें महिलाओं का सम्मान क्यों करना चाहिए इस विषय को लेकर संगत को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा।
ये कार्यक्रम महिलाओं को समर्पित रहेगा, शबद गायन करना कथा विचार करना ये सब महिलाओं के द्वारा ही प्रस्तुत किया जायेगा। सिख पंथ में महिलाओं को बहुत ऊंचा दर्जा दिया गया है। उनका समाज के लिए योगदान और परिवार के प्रति समर्पित भाव बच्चों के लिए उनका कर्तव्य, इसपर जमशेदपुर के बारीडिह गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान स. तरसेम सिंह जी रोशनी डालेंगे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बटाला से पंहुच रहीं कथा वाचक बीबी कुलदीप कौर खालसा, रिफ्यूजी कालोनी से रविंदर कौर जी द्वारा तैयार किया गया डाढी जत्था, बिस्टुपुर के बीबी मंजीत कौर जी द्वारा तैयार किया गया बीबीयों का एक पैनल जो कि आलौकिक आत्मरस किर्तन प्रस्तुत करेंगे।
जी टीवी पर प्रसारित होने वाले सारेगामा वॉयस ऑफ इंडिया के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली जमशेदपुर की बेटी श्रद्धा दास भी प्रोग्राम में आकर शबद गायन प्रस्तुत करके संगत को निहाल करेंगी।

जमशेदपुर की बीबी मनप्रीत कौर, सतवंत कौर, इन्द्र जीत कौर, Rajवंत कौर, हर शरन कौर आदि भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
बताते चलें कि ये सभी कार्यक्रम जुगसलाई के गौरीशंकर रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में प्रबंधन कमेटी के सहयोग से सुबह 10 बजे से आरम्भ होगा और रात 9 बजे तक दो स्लॉट में होगा। प्रबंधक कमेटी द्वारा आई हुयी संगत के लिए दोनों टाईम अटुट लंगर की ब्यवस्था होगी।
कार्यक्रम के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें।

Gurdeep Singh Saluja-8229047688

Satish Kumar Mutrreja-9431342669

Gurudwara Sahib Gaurishanker Road,jugsalai

Note-kripa karke ess post ko jyada se jyada share kare !

aur program ko dekhne jarur aaye!
(image sourse social media)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *