shankracharya statement-कंगना को फिर थप्पड़। इसबार शंकराचार्य ने शाब्दिक थप्पड़ से नवाजा।know more about it.
1 min readshankracharya statement
कंगना रनौत का चेहरा नहीं देखना, पाप लगेगा… ये कहना है शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी का, शंकराचार्य जी का यह कहना किसी चुनी हुई माननीय सांसद को थप्पड़ मारने से कम नहीं है। शंकराचार्य जी ने ऐसा कहते हुए कंगना रनौत पर गंभीर आरोप लगाये हैं।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने अपने एक बयान में कंगना रनौत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी शक्ल देखना भी उनके लिए पाप है. दरअसल, शंकराचार्य ने कंगना रनौत के उस बयान पर चुप्पी तोड़ी है, जो उन्होंने भाजपा की सांसद बनने से करीब 5 साल पहले दिया था. एक्ट्रेस के बयान से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची थी.
सांसद बनने से करीब 5 साल पहले एक बयान देकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी, जिस पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने चुप्पी तोड़ी है.
कंगना रनौत ने साल 2019 में अपने एक ट्वीट में बीफ खाने को सही बताया था
अब शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने गाय के मांस के सेवन पर कंगना रनौत के बयान से नाराजगी जताई है.
शंकराचार्य से जब पूछा गया कि क्या वे कंगना रनौत के बयान पर कमेंट नहीं करना चाहते, तो वे भड़कते और शब्दों के द्वारा थप्पड़ मारते हुए बोले, ‘कोई सवाल नहीं. ऐसे व्यक्ति की शक्ल नहीं देखना चाहते, पाप लगेगा हमको. ऐसे व्यक्ति का नाम नहीं लेना चाहेंगे. पाप लगेगा हमको.
कंगना रनौत ने 24 मई 2019 के ट्वीट में लिखा था, ‘बीफ या कोई दूसरा मांस खाने में कुछ भी गलत नही है. यह धर्म के बारे में नहीं है. यह कोई छिपी बात नहीं है कि कंगना रनौत 8 साल पहले वेजिटेरियन बनी थीं और योगी बनने का फैसला किया था. वे आज भी सिर्फ एक धर्म पर यकीन नहीं करती हैं. उनका भाई मीट खाता है.
साभार: सोशलमीडिया