shabeel- कालीमाटी रोड में हीरा सिंह परिवार ने लगाई छबील।know more about it.
1 min readshabeel
daily dose news
jamshedpur
सिखों के पंचम पातशाह शहीदों के सरताज शांति के पुंज श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज जी की शहादत दिवस को समर्पित सरदार हीरा सिंह परिवार की तरफ इस भीषण गर्मी और तपती हुई धूप तथा तपिश के मौसम में राहगीरों के लिए ठंडा शरबत तथा चना प्रसाद बंटा गया।
इस मौके पर समुह हीरा परिवार की महिलाएं,व बच्चे सेवा करते नजर आए।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरदीप सिंह, जगदीप सिंह, बलबीर सिंह, लवली सिंह, रॉकी सिंह, रिकी सिंह, गुरदीप सिंह, सतपाल सिंह, सविंदर सिंह, अमनदीप सिंह, ऋषि सिंह, साहिल सिंह, नवदीप सिंह, लल्ली सिंह, चरण कमल सिंह ,मन्नू सिंह, रोहन सिंह, रोहित दीप सिंह और समस्त हीरा परिवार की महिलाओं और बच्चों का पूरा सहयोग रहा।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।