sawan special-सावन की दूसरी सोमवारी को जुगसलाई में भव्य धार्मिक समागम आयोजन किया गया know more about



sawan special
सावन की दूसरी सोमवारी को जुगसलाई सफीगंज मोहल्ला गौशाला रोड में एबीसी क्लब जुगसलाई द्वारा बड़े पैमाने पर भजन संध्या एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
इस विशेष मौके पर पूर्व मंत्री विधायक रामचंद्र सहिस झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान एवं समाजसेवी सरदार शैलेंद्र सिंह समाजसेवी धर्मेंद्र सोनकर प्रवीण शेट्टी समरेश सिंह आदि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इस धार्मिक समागम में एक से एक आकर्षक झांकियां दिखाई गई जिनको भक्तों ने खूब सराहा सोनारी के सरोज वर्मा एंड ग्रुप द्वारा भक्तों को भक्ति गीत से मोहित कर दिया उत्साही भक्तों द्वारा रात भर हर-हर महादेव की जय जय कार करते रहे
इस भव्य धार्मिक समागम को सफल बनाने में अमनदीप सिंह मनजीत कुमार सिंह पवन सिंह रितेश कुमार सूरज प्रताप सिंह राहुल गीट्टू सिंह अमन पांडे ऑफिस चौधरी गुलशन सिंह मोनू सिंह स्वराज सिंह एवं कई अन्य लोग शामिल थे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरदार शैलेंद्र सिंह ने इस भव्य कार्यक्रम को करने वाले नौजवानों को हौसला बढ़ाते हुए उनकी प्रशंसा की साथ ही सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया
Daily Dose 24×7