sardar shailendar singh-सरजामदा गोल पहाड़ी परसुडी गुरुद्वारा एवं सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा ने सरदार शैलेंद्र सिंह को सम्मानित किया,know more about it.
1 min readsardar shailendar singh
Daily Dose News
[jamshedpur/05/01/2024/friday]सरजामदा गोल पहाड़ी परसुडी गुरुद्वारा कमेटी एवं सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा ने संयुक्त रूप से पिछले दिनों दिल्ली में 26 दिसंबर को स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर सेलूट तिरंगा द्वारा आयोजित देशभर की 30 विभूतियों को सम्मान समारोह में झारखंड से समाजसेवी सरदार शैलेंद्र सिंह को उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे द्वारा अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में अटल तिरंगा सम्मान अवार्ड से सम्मानित किए जाने के बाद जमशेदपुर पहुंचने पर सरदार शैलेंद्र सिंह के आवास में जाकर उन्हें शाल एवं बुके भेंट कर जोरदार स्वागत एवं सम्मानित किया गया
इस मौके पर सभी वक्ताओं ने सरदार शैलेंद्र सिंह द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला
इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं है इस सम्मान के हकदार आप सभी हैं जिनके सहयोग से यह सम्मान प्राप्त कर सका हूं
इस मौके पर गोल पहाड़ी गुरुद्वारा के प्रधान लखविंदर सिंह सरजामदा के प्रधान रविंद्र सिंह परसुडी के प्रधान रणजीत सिंह माथारू चेयरपर्सन इंद्रजीत सिंह रणजीत सिंह सविंदर सिंह सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर चेयरपर्सन सुखजीत कौर संयुक्त महासचिव एवं गोल पहाड़ी की प्रधान परमजीत कौर तृप्ता कौर परसुडी स्त्री सभा की प्रधान जसविंदर कौर मनजीत कौर कमलजीत कौर सुरजीत कौर गोल पहाड़ी नवजवान सभा के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह छोटू समेत भारी संख्या में लोग पहुंचे थे
ये समाचार आप सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर और टर्बनेटर द पेडलर्स के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। 8229047688