sahidi samagam-सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा 9-10 फरवरी को होने वाले शहीदी समागम का पोस्टर जारी किया गया।

sahidi samagam
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
दो दिवसीय महान गुरमत समागम की तैयारियां जोरशोर से चल रहीं हैं।
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड जुगसलाई, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।(नीचे पढ़ें पूरी खबर👇)
जमशेदपुर– शहीद बाबा दीपसिंह जी सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा 9-10 फरवरी दो दिवसीय महान गुरमत समागम की तैयारियां जोरशोर से चल रहीं हैं। इस संबंध में कल सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा पोस्टर जारी किया गया। और कार्यक्रम की जानकारी मीडिया के माध्यम से संगत को दी गयी।
साक्षात्कार के दौरान सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव अविनाश सिंह खालसा ने मीडिया को बताया कि हर साल की तरह इस साल भी सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शहीद बाबा दीपसिंह जी का शहीदी दिवस बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। इस बारे मे उन्होंने कहा कि इस बार ये समागम सीतारामडेरा सेंटर के बजाय एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान में होगा।
पहुँच रहे जत्थे।
साक्षात्कार के दौरान सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त कार्यक्रम में भाई अमनदीप सिंह जी माता कौंला जी अमृतसर वाले भाई बंता सिंह जी कथा वाचक भाई मंजीत सिंह जी दिल्ली वाले बीबी अमनदीप कौर जी पटना साहिब वाले एवं हजूरी रागी बीबी तजिंदर कौर जी अपने मनोहर गुरबाणी किर्तन से संगत को निहाल करेंगे।
शोभायात्रा
इस पावन मौके पर सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब से दिनांक 9 फरवरी को सुबह 8 बजे एक विशाल शोभायात्रा निकलेगी जो गुरुद्वारा साहिब सीतारामडेरा से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर एक विशेष समागम के रूप मे तब्दील हो जाएगी।
अमृत संचार।
9 फरवरी दोपहर 2 बजे अमृत संचार
अपील।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा के सभी पदाधिकारियों ने संगत से बेनती करते हुए कहा कि उक्त सभी कार्यक्रमों में जरूर हाजरी भरें। और बाबा दीपसिंह जी के शहीदी समागम को सफल बनाएं।
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें।
9835163519,8789026907,8709165567,6204749563
