ranchi-सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की रखी जाएगी नीवं, स्कूल सभागार का होगा उद्घाटन.


ranchi
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
रांची में होगा भव्य “शुक्राना” कीर्तन समागम, भाई चमनजीत सिंह लाल और भाई सतिंदरबीर सिंह करेंगे संगत को निहाल.
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड जुगसलाई, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
रांची स्थित गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, कमरे (रांची) में आगामी 31 जनवरी एवं 1 फरवरी 2026 को दो दिवसीय “शुक्राना” समागम का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह समागम अकाल पुरख के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने तथा गुरु कृपा की अरदास हेतु आयोजित किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर स्कूल के नव-निर्मित ऑडिटोरियम के उद्घाटन एवं सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल व नर्सिंग कॉलेज के शिलान्यास के लिए विशेष अरदास की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समागम के दौरान पंथ-प्रसिद्ध रागी जत्थे गुरु दरबार की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम के अनुसार 31 जनवरी को शाम 7 बजे से दीवान सजेगा, जबकि 1 फरवरी को सुबह 11 बजे से गुरबाणी कीर्तन होगा। दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी भाई सतिंदरबीर सिंह, भाई चमनजीत सिंह लाल दिल्ली वाले और भाई सुखप्रीत सिंह एवं पवनदीप सिंह लखनऊ वाले सबद-कीर्तन की प्रस्तुति देंगे। दीवान उपरांत गुरु का लंगर अटूट वरतेगा। संगत की सुविधा हेतु आवागमन की व्यवस्था भी की गई है।
इस सिलसिले में झारखण्ड सरकार में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू के नेतृत्व में रांची से आये आयोजन समिति के प्रतिनिधिमंडल में शामिल रणजीत सिंह हैप्पी, परमजीत सिंह टिंकू, जयदीप सिंह चड्ढा, रणबीर सिंह, राजदीप सिंह छाबड़ा, सुरेंदर सिंह, सरनजीत सिंह बल, तविंदर सिंह मंगा, सवित सिंह और हरजीत सिंह स्वीन्की ने जमशेदपुर पहुंचकर साकची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह से आत्मीय औपचारिक मुलाकात कर कीर्तन समागम की रूप रेखा के बारे में विचारविमर्श किया। इस अवसर पर साकची प्रबंधन कमिटी की ओर से ट्रस्टी सतनाम सिंह सिद्धू, खजान सिंह, परमजीत सिंह काले, रणधीर सिंह, सुखविंदर सिंह निक्कू, जसपाल सिंह जस्से एवं समाजसेवी सतबीर सिंह सोमू भी उपस्थित थे।
ज्योति सिंह मथारू ने बताया कि गुरु कृपा से विद्यालय ट्रस्ट द्वारा शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह शुक्राना समागम सामूहिक एकता, सेवा और समर्पण की भावना को और प्रबल करेगा।
साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह ने कहा कि यह समागम न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करेगा बल्कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज-सेवा के नए अध्याय की शुरुआत भी करेगा। उन्होंने संगत से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर गुरु की हजूरी में मत्था टेकने का आह्वान किया। आयोजन समिति ने संगत से समय पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।