September 9, 2024

jamshedpur- रेलवे स्टेशन बर्मामाइंस ओवर ब्रिज की सड़क को बनाने का जीम्मा पथ निर्माण विभाग को दिया जाए, शैलेंद्र सिंह know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

टाटानगर रेलवे स्टेशन बर्मामाइंस ओवर ब्रिज की सड़क को बनाने का जीम्मा स्थाईतौर पर पथ निर्माण विभाग को दिया जाए सरदार शैलेंद्र सिंह

जमशेदपुर/16/10/2023/ जुगसलाई के नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को एक ज्ञापन सौंप कर टाटानगर रेलवे स्टेशन बर्मामाइंस ओवर ब्रिज की सड़क को 13 अक्टूबर को पथ निर्माण विभाग द्वारा पक्कीकरण कर दिए जाने की जानकारी देते हुए बताया है कि यह सड़क हर वर्ष बरसात के दीनों मैं टूटती है और बड़े-बड़े गड्ढे बन जाते हैं आने जाने वाले लोगों को अत्यधिक तकलीफ होती है

उसके बाद जनप्रतिनिधियों एवं लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन करने के बाद इस सड़क को कभी रेलवे और कभी पथ निर्माण विभाग इस सड़क को बनाता है हर बार जिला प्रशासन की तरफ से कहा जाता है कि जिला प्रशासन इस सड़क को बनाने को तैयार है परंतु रेलवे काम करने की अनुमति नहीं देती है जनप्रतिनिधियों एवं लोगों के दबाव में रेलवे द्वारा दिनांक 31 अगस्त 2021 को जिला प्रशासन को एन ओसी दिया गया है जिसकी फोटो कॉपी भी संलग्न की गई है

जिसमें रेलवे ने उपायुक्त को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है ज्ञापन में उपायुक्त से अनुरोध किया गया है कि इस सड़क की मरम्मत करने की जिम्मेदारी हमेशा के लिए पथ निर्माण विभाग को दिया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके और हर वर्ष बार-बार लोगों को धरना प्रदर्शन नहीं करना पड़े

प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को पत्र लिखकर टाटा पिगमेंट गेट के पास टाटानगर रेलवे अंडर ब्रिज पर पानी जमा रहने के कारण हमेशा ही जाम लगा रहता है जिसके कारण अलकतेरे से बनी सड़क भी टूट चुकी है बरसात होने पर कई कई घंटे तक लोगों का आना जाना बंद हो जाता है वर्तमान हालात यह बने हुए हैं की ना तो रेलवे विभाग अंडर ब्रिज के संबंध में कुछ कर रहा है और ना ही पत्थनिर्माण विभाग इस सड़क का पक्कीकरण कर रहा है सरदार शैलेंद्र सिंह ने उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से तत्काल हस्तक्षेप कर अंडर ब्रिज एवं सड़क को बनवाने का अनुरोध किया है


प्रतिनिधि मंडल में समिति के संरक्षक जोगी मिश्रा अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह रवि शंकर तिवारी रणजीत सिंह अविनाश दुबे अशोक मित्तल एवं कई अन्य लोग शामिल थे

Daily Dose News 24/7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *