proud-देश की पहली पुलिस चौकी जिसका नाम गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर रखा गया।know more about it.
1 min readproud
DAILY DOSE NEWS
देश की पहली पुलिस चौकी जिसका नाम गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर रखा गया।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के नाम हुआ टीपीनगर चौकी का नाम
यूपी के अमरोहा शहर की की मुख्य टीपीनगर पुलिस नगर चौकी अब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के नाम से जानी जाएगी। जोकि देश के सिखों के लिए गर्व की बात है। और सिख समुदाय इस सराहनीय कार्य के लिए स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद दे रहा है। और इस काम के लिए सिख समाज ने शिक्षक विधायक डा. हरि सिंह ढिल्लों के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।
शिक्षक विधायक डा हरि सिंह ढिल्लोंके प्रयास के बाद चौकी का नाम बदल दिया गया। इसके पहले श्री गुरु गोबिंद सिंह चौक पर विशेष रूप से सौन्दर्यीकरण का काम कराया गया।
सिखों के नववर्ष के उपलक्ष्य पर स्थानीय गुरुद्वारा साहिब के परिसर मे विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षक विधायक डा हरि सिंह ढिल्लोंके साथ एसपी कुवंर अनुपम सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख गुरेन्द्र सिंह ढिल्लों बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित रहे। इस मौके तीनों अतिथियों ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेककर लंगर ग्रहण किया।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
गुरुद्वारा साहिब मे आयोजन के दौरान शिक्षक विधायक डा हरि सिंह ढिल्लों ने बताया कि शहर की टीपीनगर पुलिस चौकी का नाम बदलकर अब श्री गुरु गोबिंद सिंह पुलिस चौकी कर दिया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि टीपीनगर पुलिस चौकी का नाम बदलने का प्रस्ताव उन्होंने शासन को भेजा था। और अपनी मांग को विधान परिषद मे भी उठाई थी। और इसके पहले उन्हीं के प्रयास से टीपीनगर चौराहे का नाम बदलकर श्री गुरु गोबिंद सिंह चौक करने के साथ ही मौके पर सौन्दर्यीकरण का काम भी कराया गया था।
उन्होंने आगे भी समाजहित मे बढ़चढ़कर कार्य करने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर बढ़ी संख्या मे सिख समुदाय के लोग मौजूद रहे।