proud-देश की पहली पुलिस चौकी जिसका नाम गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर रखा गया।know more about it.

1 min read
Spread the love

proud

DAILY DOSE NEWS

देश की पहली पुलिस चौकी जिसका नाम गुरु गोबिंद सिंह के नाम पर रखा गया।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

proud

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के नाम हुआ टीपीनगर चौकी का नाम

यूपी के अमरोहा शहर की की मुख्य टीपीनगर पुलिस नगर चौकी अब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के नाम से जानी जाएगी। जोकि देश के सिखों के लिए गर्व की बात है। और सिख समुदाय इस सराहनीय कार्य के लिए स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद दे रहा है। और इस काम के लिए सिख समाज ने शिक्षक विधायक डा. हरि सिंह ढिल्लों के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।

proud

शिक्षक विधायक डा हरि सिंह ढिल्लोंके प्रयास के बाद चौकी का नाम बदल दिया गया। इसके पहले श्री गुरु गोबिंद सिंह चौक पर विशेष रूप से सौन्दर्यीकरण का काम कराया गया।
सिखों के नववर्ष के उपलक्ष्य पर स्थानीय गुरुद्वारा साहिब के परिसर मे विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षक विधायक डा हरि सिंह ढिल्लोंके साथ एसपी कुवंर अनुपम सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख गुरेन्द्र सिंह ढिल्लों बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित रहे। इस मौके तीनों अतिथियों ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेककर लंगर ग्रहण किया।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

proud

गुरुद्वारा साहिब मे आयोजन के दौरान शिक्षक विधायक डा हरि सिंह ढिल्लों ने बताया कि शहर की टीपीनगर पुलिस चौकी का नाम बदलकर अब श्री गुरु गोबिंद सिंह पुलिस चौकी कर दिया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि टीपीनगर पुलिस चौकी का नाम बदलने का प्रस्ताव उन्होंने शासन को भेजा था। और अपनी मांग को विधान परिषद मे भी उठाई थी। और इसके पहले उन्हीं के प्रयास से टीपीनगर चौराहे का नाम बदलकर श्री गुरु गोबिंद सिंह चौक करने के साथ ही मौके पर सौन्दर्यीकरण का काम भी कराया गया था।
उन्होंने आगे भी समाजहित मे बढ़चढ़कर कार्य करने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर बढ़ी संख्या मे सिख समुदाय के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *