jamshedpur-“सीतारामडेरा उराँव बस्ती की असली पहचान यह है,सीतारामडेरा पुलिस की अनोखी पहल से बदली तस्वीर,what is the police initiative ? know more about.
1 min readjamshedpur
“सीतारामडेरा उराँव बस्ती की असली पहचान यह है ना कि वो जो पहले अवैध शराब के बिक्री और नशे का अड्डा के रूप में जाना जाता था
सीतारामडेरा पुलिस की अनोखी पहल से बदली तस्वीर अब वहाँ के स्थानीय लोग भी जमशेदपुर पुलिस की इस असरदार और मानवीय पहल से बहुत संतुष्ट और खुश नज़र आते हैं “
जमशेदपुर पुलिस के तरफ़ से मौजूद तमाम जनसमूह ख़ासकर बच्चों युवाओं और महिला शक्ति के रूप में अग्रणी भूमिका निभाने वाली माताएँ व बच्चियाँ सभी से नशा व ग़ैरक़ानूनी गतिविधियों में ना तो शामिल होने और ना बढ़ावा देने और खुलकर ऐसे सामाजिक कुरीतियो के विरुद्ध पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का अपील की गई
मौक़ा था प्रकृति पर्व करमा के शांतिपूर्ण व हर्षोल्लास संपन्न होने के अवसर पर सीतारामडेरा थाना के उराँव बस्ती में उराँव समाज व सीतारामडेरा पुलिस के द्वारा विभिन्न प्रकार के खेल कूद प्रतियोगिता समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों के साथ साथ इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने और करवाने में महत्वपूर्ण सक्रिय रूप से सहयोगियों को सम्मानित करने का!
Daily Dose News