pee in beer-बीयर फैक्ट्री में वर्कर ने कर दिया पेशाब, know more about it.

1 min read
Spread the love

pee in beer

बीयर फैक्ट्री में वर्कर ने कर दिया पेशाब, Video वायरल होने के बाद मचा हंगामा

चीन की फेमस सोशल मीडिया साइट वीबो पर इस घटना के वीडियो को 10 मिलियन यानी एक करोड़ बार देखा जा चुका है. कंपनी की तरफ से भी अपने कर्मचारी की हरकत पर अब सफाई दी गई है.

अगर आप शराब पीने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए महत्‍व रखती है. चीन में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां देश की सबसे बड़ी शराब निर्माता कंपनी का एक कर्मचारी बीयर बनाने की सामग्री पर पेशाब करता नजर आया. चीन की सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद अब मामले की जांच पुलिस कर रही है. शराब निर्माता कंपनी ‘सिंगताओ ब्रूअरी’ के गोदाम में एक पुरुष कर्मचारी को एक ऊंची दीवार वाले कंटेनर पर चढ़ते और उसकी सामग्री पर पेशाब करते देखा गया.

चीन की फेमस सोशल मीडिया साइट वीबो पर इस घटना का वीडियो आते ही इसे अबतक 10 मिलियन यानी एक करोड़ बार देखा जा चुका है. जिसके बाद कंपनी भी हरकत में आई. कंपनी का कहना है, ‘उन्‍होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है. मामले की आगे जांच की जा रही है. कंपनी के आधिकारिक बयान में कहा गया, “हमारी कंपनी 19 अक्टूबर को सिंगताओ ब्रूअरी’ नंबर 3 से सामने आए प्रासंगिक वीडियो को काफी महत्‍व देती है. हमने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित  किया है. जांच में पब्लिक सिक्‍योरिटी ऑर्गन को भी शामिल किया गया है.’

content source by: News18hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *