parkash parv-तख्त श्री पटना साहिब में गूंजा गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब का नाम।

parkash parv
sikh media jamshedpur
पटना साहिब/जमशेदपुर- श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को देश और दुनिया के सभी गुरुद्वारों में धूमधाम से मनाया गया।
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
वहीं सिखों के पांच तख्त में से एक तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में जमशेदपुर शहर के जाने माने किर्तनिये भाई गुरदीप सिंह निक्कू ने विशेष रूप से हाजरी भरी। जहाँ उन्हें तख्त श्री पटना साहिब कमेटी द्वारा मान सम्मान दिया गया।

बताते चलें कि भाई गुरदीप सिंह निक्कू शहर के जुगसलाई स्थित गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में हजूरी रागी की भूमिका निभाते हैं।इसलिए उक्त अवसर पर अपना परिचय देते हुए उन्होंने शहर के गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब का नाम भी लिया।

जैसा कि सभी जानते हैं कि तख्त श्री पटना साहिब से गुरबाणी शबद किर्तन का लाइव प्रसारण किया जाता है।और पूरे विश्व में देखा जाता है।
भाई गुरदीप सिंह निक्कू ने अपने किर्तन के दौरान गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब का एवं जमशेदपुर शहर का नाम देश विदेश में रहने वाले गुरु नानक नाम लेवा संगत तक पहुंचा दिया।
भाई गुरदीप सिंह निक्कू ने मीडिया को दूरभाष के माध्यम से बताया कि प्रकाश पर्व के इस पावन मौके पर उन्हें भाई सुखजीत सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर के साथ गुरबाणी शबद किर्तन गायन का भी मौका मिला।

