Loading ...

parkash parv-साकची गुरुद्वारा से कल से पाँच दिवसीय प्रभात फेरी, बच्चों ने शुरू किया नगर कीर्तन अभ्यास.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

parkash parv

sikh media jamshedpur

गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश दिहाड़े का उत्साह

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के पवित्र प्रकाश पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, साकची की ओर से 556वें प्रकाश दिहाड़े के उपलक्ष्य में कल शुक्रवार से पाँच दिवसीय प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है, जो अमृतवेले से शुरू होकर संगत को गुरु की बाणी से जोड़ेगी। वहीं, गुरु नानक उच्च एवं मध्य विद्यालय के बच्चों ने नगर कीर्तन के लिए उत्साहपूर्ण अभ्यास आरंभ कर दिया है।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची के प्रधान सरदार निशान सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व की शुरुआत प्रभात फेरी से हो रही है, जिसमें सिख नौजवान सभा, स्त्री सत्संग सभा और सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था का पूर्ण सहयोग प्राप्त है। प्रभात फेरी की देखरेख परमजीत सिंह काले, सुरजीत सिंह छीते, प्रीतपाल सिंह तथा सरदार हरविंदर सिंह कर रहे हैं। पहले दिन प्रभात फेरी प्रातः 3 बजे गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर गुरु नानक नगर और साकची परिक्षेत्र में भ्रमण करेगी। परमजीत सिंह काले ने सभी संगत से अपील की है कि वे फेरी में शामिल होकर गुरु घर की दिव्य खुशियां प्राप्त करें और गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को आत्मसात करें।

jamshedpur
jamshedpur

इसके अतिरिक्त, गुरुद्वारा परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सुसज्जित किया जा रहा है, जो प्रकाश पर्व की पवित्रता को और बढ़ाएगा। गुरु नानक उच्च एवं मध्य विद्यालय के विद्यार्थी 5 नवंबर को निकलने वाले भव्य नगर कीर्तन की तैयारियों में जुटे हैं। बच्चों द्वारा बैंड की मधुर धुनों पर मार्च पास्ट, शब्द गायन और कीर्तन की रिहर्सल की जा रही है। हाई स्कूल की प्रधानाचार्य मधुबाला शर्मा तथा मध्य विद्यालय की कार्यकारी प्रधानाचार्य परमजीत कौर अपनी देखरेख में बच्चों को प्रशिक्षित कर रही हैं, ताकि नगर कीर्तन गुरु की महिमा का प्रतीक बने।
प्रधान निशान सिंह ने संगत से अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी की अपील की गई है, जिससे गुरु नानक देव जी के दिव्य प्रकाश सभी का जीवन को आलोकित हो सके।


tatanagar-वीआईपी पार्किंग के नाम पर इन गेट और आउट गेट में लगाए तालों को अभिलंब खोलने की मांग.


parkash parv-साकची गुरुद्वारा से कल से पाँच दिवसीय प्रभात फेरी, बच्चों ने शुरू किया नगर कीर्तन अभ्यास.


parkash parv-नगरकीर्तन को आस्थामय और गरिमापूर्ण बनाने के लिए अकाली दल ने दिए दिशा-निर्देश.


cgpc news-सीजीपीसी द्वारा कोलकाता की सिख संगत का टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *