sonari Gurudwara-सोनारी गुरुद्वारा साहिब में प्रबंधक कमेटी की ओर से मुफ़्त मेडिकल कैम्प का आयोजन,know more about the free medical camp.
sonari Gurudwara
Daily Dose News
आज दिनांक २४/०९/२०२३ रविवार को सोनारी गुरुद्वारा साहिब में प्रबंधक कमेटी की ओर से एक मुफ़्त मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया
जिसमें डॉ मीनल सुगंधी, डॉ पल्लवी रॉय, डॉ विवेक केडिया की अगुआई में श्री नवीन जी , मौसमी और रानी एवं पूनम जी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ, सुबह ०९ बजे से १२ बजे तक चले कैम्प में १०० से अधिक लोगो ने आँख, दांत और खून की जाँच मुफ़्त में करवाई.प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी सरदार तारा सिंह,हरजीत सिंह विर्दी,सुखविंदर सिंह,गुरप्रीत सिंह, सुदर्शन वासन, शमशेर सिंह सोही,अमरजीत सिंह, मलिंदर सिंह आदि ने सहयोग किया
धन्यवाद ज्ञापन सुखविंदर सिंह ने किया
.प्रत्येक वर्ष में दो बार मेडिकल कैम्प गुरुद्वारा साहिब में लगाया जाएगा.
