Odissa:Helth Minister Nab Das Shot At InBrajaraj Nagar उड़ीसा- स्वास्थ्य मंत्री को ASI गोपाल दास ने मारी गोली!
ओडिशा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास को ASI गोपाल दास ने गोली मारी है.झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास दोपहर करीब 12 बजे नब किशोर दास पर हमला हुआ.दास के सीने में गोली लगी है और गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.स्वास्थ्य मंत्री को इलाज के लिए भुनेश्वर ले जाया जा रहा है और आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है.घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.
