noida-स्कूल टीचर ने छात्रों के कटवाए बाल, हुआ बवाल तो पंहुची पुलिस।know more about the matter
noida
स्कूल टीचर ने छात्रों के कटवाए बाल, हुआ बवाल तो पंहुची पुलिस।
एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि स्कूल टीचर ने अनुशासन के नाम पर 12 छात्रों के बाल उनके मर्जी के खिलाफ कटवा दिये। इससे अभिभावकों ने विरोध किया है।
दिल्ली से सटे नोएडा के एक स्कूल मे एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहाँ एक प्राइवेट स्कूल के टीचर ने अनुशासन के नाम पर बारह बच्चों के बाल कटवा दिये।
मामले का विरोध।
दर असल, नोएडा के एक निजी स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के अभिभावकों के विरोध करने के फलस्वरूप टीचर को बर्खास्त कर दिया गया है।स्कूल टीचर के इस काम से नाराज अभिभावक स्कूल पंहुच गए। और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों के जबर्दस्त विरोध को देखते हुए मौके पर पुलिस भी पहुँच गयी। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार घटना के बारे मे जानकारी मिलने के बाद स्थानीय एक्स्प्रेस- वे पुलिस थाने के अधिकारी शांति इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे थे। और उन्होंने स्कूल प्रबंधन और 12 छात्रों के अभिभावकों से बातचीत की। इसके बाद स्कूल ने शिक्षिका की सेवा तुरंत प्रभाव से समाप्त करने का फैसला लिया।
अनुशासन के नाम पर टीचर द्वारा बाल कटवाना गलत।
पत्रकारों के सवाल- टीचर ने आखिर बाल क्यों काटे?
इसपर डीसीपी ने कहा कि बाल कटवाने वाली शिक्षिका अनुशासन प्रभारी थीं। क ई दिनों से वह बच्चों को बाल कटवाने को कह रहीं थी। लेकिन उनकी बात किसी भी छात्र ने नहीं मानी। तो टीचर ने ख़ुद बच्चों के बाल कटवा दिये। अभिभावकों का कहना है कि टीचर ने बच्चों को नीचा दिखाने के लिए ये जलील हरकत की है।
abp