kolkata-सीजीपीसी चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह की कलकत्ता के एक सीनियर सिख पत्रकार ने की तारीफ।know more about it.
1 min readkolkata
Daily Dose News
डेली डोज़ न्यूज़ 24×7 पर प्रसारित किये जाने वाली खबरें पुरे विश्व में पढ़ी जाती हैं। इस न्यूज़ पोर्टल पर ज्यादातर सिखों से संबंधित खबरों को तरजीह दी जाती है।
जमशेदपुर के सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के हालिया कुछ खबरों को डेली डोज़ न्यूज़ पोर्टल पर प्रमुखता से प्रसारित किया गया। जैसा कि आपको बताया गया कि डेली डोज़ न्यूज़ पोर्टल पर जमशेदपुर की सिख गतिविधियां एवं गुरुद्वारों में चल रही सेवाओं तथा सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से चल रही समाजिक एवं धार्मिक सेवाओं के बारे खबरें चलायी जाती हैं।
इन्ही खबरों से जानकारी प्राप्त करते हुए।वेस्ट बंगाल की संगत सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यशैली से काफी प्रभावित होती है।इसी क्रम में कोलकाता के रहने वाले एक सीनियर सिख पत्रकार स. किरनजीत सिंह आनंद ने डेली डोज़ न्यूज़ पोर्टल के एडिटर से फोन पर बातचीत की उन्होंने सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के समाजहित में किए जा रहे कार्य को देखते हुए चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह एवं प्रधान सरदार भगवान सिंह की जमकर तारीफ की है।
सरदार किरनजीत सिंह आनंद ने डेली डोज़ न्यूज़ पोर्टल के एडिटर सरदार गुरदीप सिंह सलुजा से फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि सरदार शैलेंद्र सिंह सीनियर और सुलझे हुए इंसान हैं। सिख समाज को किस प्रकार से साथ लेकर चलना है उनको इस बात का काफी अनुभव है।
सरदार किरनजीत सिंह आनंद ने कहा कि कोल्हान के गुरुद्वारा कमेटियों में उनकी काफी अच्छी पकड़ है। प्रशासन में भी अच्छी पकड़ बनाये हुए हैं। जो कि एक सिख लीडर के लिए आवश्यक है। समाज के हर स्तर के लोगों से मेल मिलाप भी रखते हैं
सरदार किरनजीत सिंह आनंद ने बातचीत के दौरान सरदार शैलेंद्र सिंह के कार्य की कुछ बातें भी साझा कीं।
यह खबर आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहयोग से प्राप्त कर रहे हैं।