jamshedpur sikh community-अध्यक्ष तारासिंह के नेतृत्व में झारखंड सिख समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने बिस्टूपुर गुरुद्वारा के प्रधान से शिष्टाचार भेंट की।know more about it.
1 min readjamshedpur sikh community
Daily Dose News
अध्यक्ष तारासिंह के नेतृत्व में झारखंड सिख समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने बिस्टूपुर गुरुद्वारा के प्रधान से शिष्टाचार भेंट की।
jamshedpur/25/11/2023/sat
आज अध्यक्ष तारा सिंह के नेतृत्व मे झारखंड सिख समन्वय समिति के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल गुरुद्वारा साहिब G टाउन बिस्टूपुर के प्रधान एवं पदाधिकारियों से मिल कर नगर कीर्तन के तैयारी का जायज़ा लिया और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया .
बताते चलें कि समिति के सदस्य आगामी 27 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर बिस्टुपुर गुरुद्वारा साहिब से निकल रहे नगर कीर्तन में हिस्सा लेकर शोभा बढ़ायेंगे और शांतिपूर्ण तरीक़े से सतनाम वाहेगुरु का जाप साहिब करते चलेंगे
Read This Also.