jamshedpur-अपराधी अनूप चक्रवर्ती एवं भीम गागराई को एक देसी लोडेड पिस्टल, 02 मैगजीन, 04 राउंड जिंदा गोली एवं मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार।know more about the crime.
jamshedpur
Police BIG Success
परसुडीह से बागबेड़ा का दुर्दांत अपराधी अपने साथी के साथ पिस्तौल और कारतूस समेत गिरफ्तार, अपने प्रतिद्वंदी को मारने के लिए घुम रहा था दोनो अपराधी।
जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने अपने सहयोगी ऑफिसर्स के साथ प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह बातें बताएं।
दोनो अपराधियों को कानूनी कार्यवाही के बाद भेजा जायेगा सलाखों के पीछे।
परसुडीह थाना प्रभारी ने एक गुप्त सुचना के आधार पर बागबेड़ा के अपराध कर्मी अनूप चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि परसुडीह थाना प्रभारी को सुचना मिली कि बागबेड़ा का रहने वाला अनूप चक्रवर्ती नामक अपराधी जो कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है तथा अपने प्रतिद्वंद्वी डोमिनी की हत्या करने के उद्देश्य से आर्म्स लेकर अपने एक साथी के साथ हलुदबनी मे घुम रहा है।
उक्त सुचना के प्राप्त होते ही तत्काल सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी परसुडीह थाना द्वारा एक छापामारी दल का गठन किया गया।
और छापेमारी के दौरान अनूप चक्रवर्ती उर्फ अनूप बंगाली 40 वर्ष, को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक देशी लोडेड पिस्टल, दो मैगज़ीन और चार राउंड जींदा गोली तथा एक बिना नंबर प्लेट का काले रंग का हिरो स्पेंलडर मोटर साइकिल बरामद किया गया। तत्पश्चात अनूप चक्रवर्ती एवं उसके साथी भीम गागराई 31 वर्ष, हलुदबनी निवासी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

DailyDose24×7