jamshedpur-जमशेदपुर के साक्ची पार्किंग क्षेत्र में हो लाइट और शौचालय की व्यवस्था-Gurpreet Singh Raja,know more about it.
1 min readjamshedpur
daily dose news
27/02/2024/Tue
जमशेदपुर झारखंड भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य किसान मोर्चा गुरप्रीत सिंह राजा ने साकची बाजार गाड़ी पार्किंग को लेकर प्रशासन और जेएनएसी के पदाधिकारियों का ध्यान जमशेदपुर शहर के पार्किंग व्यवस्था की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि जेएनएसी शहरवासियों गाड़ी पार्किंग के नाम पर करोड़ों रुपया वसूली करती है।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
पार्किंग की वसूली अच्छी बात है। गाड़ी पार्किंग के लिए जगह आज की डेट में बहुत बड़ा विषय है । लेकिन पार्किंग के अंदर अगर हम शुल्क लगाते हैं,तो फिर हमें जनता को उस प्रकार की सुविधा भी देनी चाहिए।पार्किंग के अंदर शौचालय, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था जरूरी है।
जिस तरह संध्या 5:00 बजे के बाद अंधेरा हो जाता है पार्किंग के अंदर लाइट की व्यवस्था और जैसे अभी गर्मी का महीना आ रहा है शीतल जल की व्यवस्था रहनी चाहिए। जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।