jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया।


jamshedpur
sikh media jamshedpur
विशेष अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार, श्री अमरनाथ तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष जुस्को,श्री आमोद दूबे टाटा वर्क्स यूनियन कोषाध्यक्ष एवं सैकड़ों की संख्या में संगत की मौजूदगी रही।
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स रिफ्यूजी कालोनी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
(नीचे पढ़ें पूरी खबर👇)
जमशेदपुर: टुईलाडुंगरी स्थित कलगीधर सिंह सभा गुरुद्वारा में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 359 वां प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया।
इसके लिए श्रद्धालु सुबह से ही गुरुद्वारा साहिब पहुंच रहे थे। कार्यक्रम मे सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरांत जमशेदपुर शहर में विशेष रूप से पहुंचे कथा वाचक भाई अमरीक सिंह जी चंडीगढ़ वालों ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन की साखियां संगत से साझा कीं। उसके उपरांत स्थानीय स्त्री सत्संग सभा की बिबियों द्वारा गुरबाणी किर्तन गायन किया गया। सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी भाई मंजीत सिंह ने अपने मनोहर गुरबाणी किर्तन गायन से संगत को निहाल किया।
इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में पोटका विधायक संजीव सरदार, श्री अमरनाथ तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष जुस्को,श्री आमोद दूबे टाटा वर्क्स यूनियन कोषाध्यक्ष एवं सैकड़ों की संख्या में संगत की मौजूदगी रही।
कार्यक्रम के अंत में गुरु का अटूट लंगर वरताया गया।