jamshedpur-टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब में नये दरबार हॉल के निर्माण कार्य का शुभारम्भ।

jamshedpur

जमशेदपुर: शहर के टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब के प्रथम तल पर संगत के सहयोग से नये दरबार हॉल के निर्माण कार्य का शुभारम्भ हुआ।

इस संबंध में टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुरी ने संवाददाता को कि गुरुद्वारा साहिब के प्रथम तल पर एक भव्य दरबार हॉल बनाने का काम आज शुरू किया गया। जिसका उद्घाटन गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी साहिब ने अरदास करने के उपरांत की। उन्होंने कहा कि दरबार हॉल आगामी वैसाखी पर्व पर संगत को सौंप दिया जाएगा। प्रधान सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुरी ने कहा कि इस कार्य में स्थानीय स्त्री सत्संग सभा एवं समूह संगत का योगदान है।

jamshedpur

उन्होंने आगे बताया कि इस परियोजना में अलग अलग टीम गठित की गयी है। जहाँ भवन निर्माण कार्य में आर्किटेक्चर राजिंदर सिंह और पूरे काम की देखरेख करने की जिम्मेदारी सरदार मंजीत सिंह संधू एवं प्रकाश सिंह की रहेगी।

इस मौके पर प्रधान सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुरी, कश्मीर सिंह शेरों, जसपाल सिंह घनयेके, मंजीत सिंह संधू, प्रकाश सिंह बुट्टर, परविंदर सिंह सोहल, कुलवंत सिंह पहलवान, रसपाल सिंह संधू, सुरजीत सिंह संधू, इंदरजीत सिंह बिंदरा, जोगिंदर सिंह कलेर, कुलदीप सिंह खुशीपुरी, बलवंत सिंह शेरों,दलबीर सिंह स्त्री सत्संग सभा की मंजीत कौर, चरनजीत कौर कंग तथा सिख नौजवान सभा के जसवंत सिंह, शिंदर सिंह, ताज सिंह आदि मौजूद थे।

please read this also


jamshedpur-गुरु गोविंद सिंह प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट में मना शिक्क्षक दिवस.


CGPC NEWS-सीजीपीसी द्वारा चलाई जा रही मुहिम सराहनीय -काले


GPCS NEWS-गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर अलौकिक कीर्तन दरबार: खालसा सेवा दल की तैयारियां जोरों पर.


CGPC NEWS-सीजीपीसी कार्यालय में श्री सुखमणि साहब का पाठ एवं गुरु महाराज के समक्ष सैकड़ो लोगों ने अरदास की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *