Loading ...

jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन स्वर्गीय जसपाल सिंह गोगी के अंतिम अरदास में उमड़ा जनसैलाब।

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

स्वर्गीय जसपाल सिंह जी विगत दिनों अकाल चलाणा कर गये थे।

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स रिफ्यूजी कालोनी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

(नीचे पढ़ें पूरी खबर👇)

जमशेदपुर: शहर के जाने माने समाजसेवी एवं टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार निरंजन सिंह किंग के पुत्र टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन स्वर्गीय सरदार जसपाल सिंह गोगी (62)का अंतिम अरदास कार्यक्रम रविवार को टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उनके सगे संबंधियों रिश्तेदारों के अलावा भारी संख्या में संगत शामिल हुई और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

बताते चलें, कि स्वर्गीय जसपाल सिंह जी विगत दिनों अकाल चलाणा कर गये थे। रविवार को उनकी आत्मा की शांति के निमित्त अंतिम अरदास कार्यक्रम रखा गया था। स्वर्गीय सरदार जसपाल सिंह अपने पीछे पत्नी के अलावा 3 बेटियां एवं 1 बेटे का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वर्तमान प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने अपने संबोधन में भावुक होते हुए कहा कि सरदार जसपाल सिंह गोगी उनके ताऊजी के बेटे थे। और उनके मार्गदर्शक भी थे। वह एक कर्मठ और अनुभवी व्यक्ति थे। उनके जाने से पारिवारिक एवं सामाजिक क्षति हुई है।जो कभी पूरी नहीं हो सकती। उन्होंने संगत को बताया कि उनके असमय जाने के बाद उन्होंने अपनी कमेटी का विस्तार करते हुए चार सदस्यों को और जोड़ा है। ताकि कमेटी का कार्य सुचारू रुप से चल सके।

💥विशेष उपस्थिति 💥

इस मौके पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायिका श्रीमती पूर्णिमा दास सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान् सिंह चेयरमैन शैलेंद्र सिंह महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला चंचल भाटिया सतबीर सिंह सोमू रविंदर सिंह रिंकू एवं सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे अवतार सिंह भाटिया टिनप्लेट गुरुद्वारा कमेटी प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुरी नामदा बस्ती गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार दलजीत सिंह अकाली दल धर्म प्रचार कमेटी से सरदार सुखदेव सिंह सरदार रविंदर सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
अंतिम अरदास कार्यक्रम के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरताया गया।


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन स्वर्गीय जसपाल सिंह गोगी के अंतिम अरदास में उमड़ा जनसैलाब।


jamshedpur-नामदा बस्ती गुरुद्वारा से बाबा जीवन सिंह जी के शहादत को समर्पित विशाल शोभायात्रा निकाली गयी।


jamshedpur-मानगो गुरुद्वारा साहिब में साहिबजादों को समर्पित ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित।


jamshedpur-सोनारी गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *