jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में बाबा दीपसिंह जी के जनम दिहाड़े को समर्पित महान गुरमत समागम 27 को।

jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
गुरुद्वारा साहिब में 25 जनवरी दिन रविवार को सुबह 11 बजे श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ होगा।
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड जुगसलाई, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
(नीचे पढ़ें पूरी खबर👇)
जमशेदपुर: गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में शहीद बाबा दीपसिंह जी के जनम दिहाड़े को समर्पित गुरमत समागम 27 जनवरी दिन मंगलवार को बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा।
इस संबंध से सरदार जितेंदर सिंह शालू ने मीडिया को बताया कि गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में 27 जनवरी को अनोखे अमर शहीद बाबा दीपसिंह जी के जनम दिहाड़े को मनाने के लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। जिसके अंतर्गत गुरुद्वारा साहिब में 25 जनवरी दिन रविवार को सुबह 11 बजे श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ होगा। जिसकी समाप्ति 27 जनवरी दिन मंगलवार को सुबह 10-30 बजे होगा।
श्री अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत कथा वाचक भाई हरविंदर सिंह जमशेदपुरी बाबा दीपसिंह जी के जीवनी के बारे मे संगत को अवगत करायेंगे। उसके बाद भाई मंजीत सिंह जी दिल्ली वाले एवं भाई गुरदीप सिंह जी निक्कू हजूरी रागी गुरुद्वारा साहिब गौरीशंकर रोड अपने मनोहर गुरबाणी शबद किर्तन से संगत को निहाल करेंगे।
इस मौके पर गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सुरिंदर सिंह जी जनरल सेक्रेटरी सरदार हरमीत सिंह कैशियर सरदार हरजीत सिंह जी लाडी एवं वरिष्ठ सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह जी गांधी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि उक्त समागम में श्री अखंड पाठ साहिब एवं लंगर की संपूर्ण सेवा सरदार हरजिंदर सिंह जी बंटी के समूह परिवार द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सरदार हरजिंदर सिंह जी का आभार व्यक्त किया गया।
गुरमत समागम के दौरान श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरांत सुबह 11-30 बजे से 12-30 बजे तक कथा वाचक भाई हरविंदर सिंह जी जमशेदपुरी 12-30 बजे से 1-15 बजे तक भाई मंजीत सिंह जी दिल्ली वाले एवं 1-15 से 1-35 बजे तक भाई गुरदीप सिंह जी निक्कू हजूरी रागी गुरुद्वारा साहिब गौरीशंकर रोड गुरबाणी किर्तन गायन करके संगत को निहाल करेंगे। अरदास के उपरांत कार्यक्रम के अंत में गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।