Loading ...

jamshedpur-सरदार शैलेंद्र सिंह के प्रयास से बागबेड़ा कॉलोनी में अस्थाई छठ घाटों का भराव कार्य पूरा

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----
🔇
×
---Advertisement----

jamshedpur

sikh media jamshedpur

Daily Dose News

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के प्रयास से जुगसलाई नगर पर्षद ने कराया कार्य

जमशेदपुर/ छठ महापर्व की तैयारी को लेकर बागबेड़ा कॉलोनी स्थित अस्थाई कृत्रिम छठ घाटों के भराव कार्य को शनिवार को पूरा कर लिया गया। यह कार्य गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के पहल पर जुगसलाई नगर पर्षद द्वारा कराया गया।

इससे पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने जुगसलाई नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान को लिखित आवेदन देकर घाटों को भरवाने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने इस संबंध में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह से भी व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर आग्रह किया था।
सरदार शैलेंद्र सिंह द्वारा पहल किए जाने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान ने अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश जारी किए। जिसके बाद शनिवार को जेसीबी मशीन की मदद से बागबेड़ा कॉलोनी कुंवर सिंह मैदान स्थित दो छठ घाट, चित्रगुप्त पूजा मैदान तथा राजेंद्र मध्य विद्यालय परिसर स्थित अस्थाई छठ घाटों को सुरक्षित रूप से भरवाया गया।
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि अस्थाई घाटों में गहराई के कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। घाट भरने के बाद अब श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग सुरक्षित रह सकेंगे। उन्होंने जुगसलाई नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान और गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान उप मुखिया संतोष ठाकुर, समाजसेवी भोला झा, मिथिलेश सिंह, वार्ड सदस्य कण,अजय ओझा, सागर सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।


jamshedpur-टुईलाडुंगरी स्त्री सत्संग सभा द्वारा बाबा दीपसिंह जी का जनम दिहाड़ा धूमधाम से मनाया गया।


jamshedpur-संत कुटिया गुरुद्वारा कमेटी द्वारा प्रधान भगवान सिंह एवं अन्य को सम्मानित किया गया.


arrested- पवित्र सरोवर में वजू करने वाला आरोपी सुभान यूपी से गिरफ्तार.


jamshedpur-प्रकाश कॉलोनी के संस्थापक स्व आरपी सिंह एवं स्व दलबीर सिंह की स्मृति में धार्मिक समागम का आयोजन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *