jamshedpur-गुरु गोविंद सिंह प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट में मना शिक्क्षक दिवस.

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

जीजीएसपीआई में मना शिक्षक दिवस

आदित्यपुर.l एस टाइप कॉलोनी आदित्यपुर स्थित गुरु गोविंद सिंह प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट में शिक्षक दिवस उल्लास के साथ बनाया गया मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एस राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया.

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता समाजसेवी श्री अमरप्रीत सिंह काले वशिष्ठ अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश एवं सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह एवं अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष चंचल सिंह उपस्थित थे इस मौके पर अतिथियों को शॉल बुके एवं गणेश जी की मूर्ति स्मृति चिन्ह भेंट किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमरप्रीत सिंह काले ने कहा की आज के समय में कंप्यूटर शिक्षा सबसे अहम है आज के इस दौर में कंप्यूटर का ज्ञान हर किसी को लिए जरूरी है उन्हें उन्होंने कोचिंग सेंटर के उज्जवल भविष्य की कामना की.

चेयरमैन सरदार सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन मैं ट्रेनिंग सेंटर के निर्देशक गुरप्रीत सिंह एवं उनकी पूरी टीम की प्रशंसा की और भविष्य में इस इंस्टीट्यूट को और आगे बढ़ाने मैं हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की
कार्यक्रम में लगभग 1200 छात्र-छात्राएं शामिल हुए जिनके लिए सनी सिंह ग्रुप द्वारा भांगड़ा संगीत नृत्य और लजीज व्यंजन की व्यवस्था की गई थी यह संस्था वर्ष 2003 में संचालित हुई है इसके निर्देशक सरदार गुरप्रीत सिंह सेहरा ने बताया की इस कार्यक्रम में आदित्यपुर जुगसलाई गम्हरिया के सभी ब्रांच के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया इस अवसर पर सुखपाल कौर मनजीत सिंह विक्रम सिंह प्रियम प्रिय अंकित पूनम रोशन ज्योति समेत अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थी.


jamshedpur-गुरु गोविंद सिंह प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट में मना शिक्क्षक दिवस.


CGPC NEWS-सीजीपीसी द्वारा चलाई जा रही मुहिम सराहनीय -काले


GPCS NEWS-गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर अलौकिक कीर्तन दरबार: खालसा सेवा दल की तैयारियां जोरों पर.


CGPC NEWS-सीजीपीसी कार्यालय में श्री सुखमणि साहब का पाठ एवं गुरु महाराज के समक्ष सैकड़ो लोगों ने अरदास की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *