jamshedpur-प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारा कमेटियों से संबंधित स्कूलों की शिक्षक शिक्षिकाओं को जनगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग न लेने की छूट.

jamshedpur
sikh media jamshedpur
उपायुक्त करण सत्यार्थी ने केवल 5 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारा कमेटियों से संबंधित स्कूलों की शिक्षक शिक्षिकाओं को जनगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग न लेने की छूट दी.
जमशेदपुर l श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के दिन गुरुद्वारा कमेटियों से संबंधित स्कूलों की शिक्षक शिक्षिकाओं को जनगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगा दिए जाने के आदेश को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू सुखदेव सिंह बिट्टू आदि ने उपायुक्त करण सत्यार्थी को एक ज्ञापन सौंप कर 5 नवंबर के दिन शिक्षक शिक्षकाओ को जनगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम में न शामिल होने की छूट देने का अनुरोध किया।
जिसे उपायुक्त करण सत्यार्थी ने उक्त प्रकरण पर विचार कर मान लिया है। और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों से संबंधित सभी स्कूलों की शिक्षक शिक्षकाओं को केवल 5 नवंबर को प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग न लेने की छूट दे दी है।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसके लिए उपायुक्त करण सत्यार्थी को के प्रति आभार प्रकट किया।
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।