jamshedpur-शहीदी दिहाड़े को समर्पित साकची गुरुद्वारा में सुखमणि साहिब पाठ प्रारंभ,know more about it.

jamshedpur

SIKH MEDIA

40 दिनों तक पाठ का जाप करेंगी बीबियां

सिखों के पांचवें गुरु और शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज की महान शहादत को समर्पित सुखमणि साहिब के लड़ीवार पाठ का शुभारंभ साकची गुरुद्वारा साहिब में आस्था और श्रद्धाभाव के साथ किया गया। (नीचे पढें पूरी खबर)

शुक्रवार को सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था और स्त्री सत्संग सभा की बीबियों ने 40 दिनों तक चलने वाले पाठ आरंभ करने से पूर्व कार्य सफलता के लिए गुरु चरणों में अरदास की।
स्त्री सत्संग सभा की कार्यकारी प्रधान अमरीक कौर और सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था की प्रधान राज कौर ने बताया कि 40 दिनों तक चलने वाले सुखमणि साहिब के पाठ की शुरुआत की गयी है। उन्होंने साकची सहित जमशेदपुर की संगत से अपील की है कि वे भी पाठ में शामिल होने के लिए गुरुद्वारा साहिब में अवश्य हाजरी लगाएं।

jamshedpur

पाठ गुरुद्वारा साहिब में रोजाना किये जायेंगे, आज सुबह 4:30 से 6:00 तक सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था की बीबियां उपरांत 9:30 बजे से लेकर 11:00 तक सिख स्त्री सत्संग सभा-साकची ने सुखमणि साहब का पाठ किया। साकची गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी बाबा अमृतपाल सिंह मन्नन ने गुरु चरणों में अरदास की गुरु साहिब का आदेश लेने के बाद पाठ शुरू हुए।

jamshedpur

सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था की ओर से प्रधान राज कौर, गुरमीत कौर, कमलजीत कौर, रतनजीत कौर, रणजीत कौर राणी, रणजीत कौर, सरबजीत कौर, जसबीर कौर, सतविंदर कौर, दविंदर कौर, बलविंदर कौर भुर्जी, गुरदीप कौर, राजबीर कौर, सुरजीत कौर, जोगिन्दर कौर जबकि सिख स्त्री सत्संग सभा-साकची के कार्यकारी अध्यक्ष अमरीक कौर, पिंकी कौर, गुरमीत कौर, नरेंद्र कौर, चरण कौर, निंदरजीत कौर, जसबीर कौर, अमरजीत कौर और बलजिंदर कौर पाठ में शामिल रहीं।

PLEASE READ THIS ALSO


CGPC NEWS-पंजाब के बाद पीड़ितों को मदद भेजें -भगवान सिंह


jamshedpur-बागुनहातु दुर्गापूजा मैदान में विधिवत भूमि पूजन कर दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन।


jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व समागम आज।


GPCS NEWS-सीजीपीसी साकची गुरुद्वारा को हाशिए पर रख रही है,यह सीजीपीसी की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है-निशान सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *