Loading ...

jamshedpur-326 वें खालसा सृजना दिवस पर शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा में विशेष समागम।know more about it.

jamshedpur

jamshedpur

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA

शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा में बैसाखी के उपलक्ष्य पर विशेष समागम।

जमशेदपुर: शहर के सीतारामडेरा स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीपसिंह जी के पावन स्थान पर आगामी 13 अप्रैल रविवार को बैसाखी पर्व एवं 326 वें खालसा सृजना दिवस बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाएगा। (नीचे पढें पूरी खबर)

ये समाचार आप
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*मोशन ऐजुकेशन ऐकडमी
*सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने संवाददाता को बताया कि बैसाखी पर्व एवं 326 वें खालसा सृजना दिवस की खुशी में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा आज 11 अप्रैल को श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ किया गया। जिसकी समाप्ति रविवार दिनांक 13 अप्रैल को सुबह ठीक 9 बजे होगी।

jamshedpur

अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत 9:30 बजे से 10:30 बजे तक बीबी तजिंदर कौर 10:30 बजे से 11 बजे तक बीबी मंजीत कौर तथा 11 बजे से 11:30 बजे तक बीबी जसबीर कौर, 11:30 बजे से 12 बजे तक मनमीत कौर, 12 बजे से 12:45 बजे तक भाई गुरप्रीत सिंह जी अमृतसर वाले मनोहर गुरबाणी किर्तन करके संगत को निहाल करेंगे।
गुरबाणी किर्तन के उपरांत विश्व कल्याण एवं सिख समाज के चढ़दीकला के लिए गुरु महाराज जी के चरणों में अरदास किया जाएगा।

कार्यक्रम के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।

jamshedpur

please read this also


parkash parv special-5 नवंबर को सोनारी गुरुद्वारा साहिब से निकलेगा अलौकिक नगर किर्तन।


cgpc news-दयाल बिल्डर के चेयरमैन सुरेंद्र पाल सिंह टीटू को सम्मानित किया.


jamshedpur-रक्तदान-महादान के संदेश के साथ आधुनिक पावर ने संस्थापक को दी सच्ची श्रद्धांजलि.


jamshedpur-साकची गुरुद्वारा में 5 से 7 नवंबर तक सजेगा तीन दिवसीय कीर्तन दरबार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *